#MeToo पर इस एक्ट्रेस का चौकाने वाला बयान, कहा - कई और नाम सामने आने चाहिए थे लेकिन...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Sept 2019 10:10:58

#MeToo पर इस एक्ट्रेस का चौकाने वाला बयान, कहा - कई और नाम सामने आने चाहिए थे लेकिन...

लंबे असरे से स्क्रीन से दूर रही राम कपूर-साक्षी तंवर के फेमस टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'प्रस्थानम से कमबैक कर रही हैं। इंडस्ट्री से दूरी बनाने की वजह जब एक्ट्रेस से पूछी गई तो चाहत ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए।

डीएनए से बात करते हुए चाहत ने कहा, 'कास्टिंग काउच की वजह से मैंने अपना अच्छा खासा करियर छोड़ा था।' #MeToo मूवमेंट पर चाहत ने कहा कि मैं ऐसी कई अभिनेत्रियों को जानती हूं जिन्होंने उस दौरान चुप रहना ठीक समझा। इसमें कुछ चेक भी लिए और चुप रहीं और जो पब्लिसिटी स्टंट करना चाहती थी वो कर गईं। बहुत सारी ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपनी आवाज को दबाए रखा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि काफी ऐसे कलाकार थे जिनका नाम सामने आना चाहिए था लेकिन नहीं हुआ।'

me too movement,prassthanam,chahatt khanna,chahatt khanna says metoo movement was a fashion,sanjay dutt,metoo,entertainment,bollywood news in hindi ,MeToo मूवमेंट,चाहत खन्ना

चाहत ने कहा बॉलीवुड में कास्टिंग काउच बड़े पैमाने पर मौजूद है और यही कारण था कि, उन्होंने फिल्में छोड़ टेलीविजन में काम करना ज्यादा बेहतर समझा।

बता दें चाहत खन्ना ने अपने पहले पति पर घेरलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने फरहान मिर्जा से शादी की, लेकिन बीते दिनों दोनों के मनमुटाव की खबरें आईं। अब इस दंपति ने तलाक के लिए अर्जी दी है।

me too movement,prassthanam,chahatt khanna,chahatt khanna says metoo movement was a fashion,sanjay dutt,metoo,entertainment,bollywood news in hindi ,MeToo मूवमेंट,चाहत खन्ना

बता दें कि फिल्म 'प्रस्थानम' का निर्देशन देव कट्टा ने किया है। फिल्म में चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के साथ संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर जैसे सितारों ने भी काम किया है। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com