ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स बोले - किसी गरीब शख्स का पायजामा पहन लिया

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Sept 2019 5:22:07

ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स बोले - किसी गरीब शख्स का पायजामा पहन लिया

'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 (Student Of the Year2)' से अपना बॉलिवुड डेब्यू (Bollywod Debut) करने वाली अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टार किड होने के चलते काफी सुर्खियां मिली थी। लेकिन हाल ही में अपने ड्रेस को लेकर वे काफी चर्चा में हैं। अनन्या के ड्रेस को लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। अनन्या पांडे ने स्काई ब्लू कलर का स्पैगेटी टॉप और व्हाइट कलर के पायजामा पहना था। उन्होंने इस लुक के साथ पिंक कलर के स्लीपर्स कैरी किए थे और साथ ही हाथ में लुई वितोन का बैग भी कैरी किया था। बाकी सब तो ठीक था लेकिन अनन्या का पायजामा लोगों को रास नहीं आया। यह तस्वीरें उस वक्त की हैं जब अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुंबई में आराम से घूमती फिरती स्पॉट हुईं। उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनन्या इस दौरान काफी रिलेक्टस मूड में थीं। लेकिन इन तस्वीरों में अनन्या के पायजामे को लेकर लोग उनका मजाक बनाने लगे।

ananya pandey,ananya pandey got trolled,ananya pandey viral photo,entertainment,bollywood news in hindi ,अनन्या पांडे

कई लोगों ने अनन्या के फैशन सेंस को लेकर सवाल उठाए तो कुछ ने ये भी कहा कि सेलेब्स आखिर फटे पायजामे या पैंट्स क्यों पहनते हैं ? वही एक शख्स ने अनन्या को ट्रोल करते हुए कहा कि अनन्या ने किसी गरीब शख्स के पायजामे को पहन लिया है। वही एक शख्स का कहना था कि फटी जींस का फैशन तो समझ आता है लेकिन फटे पायजामे का फैशन बेहद बकवास है और अनन्या को अपनी ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना चाहिए। कई लोग ऐसे भी थे जो अनन्या के स्लिम फिगर को कुपोषण से जोड़कर देख रहे थे और उन्हें ज्यादा खाने की सलाह दे रहे थे।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी अनन्या की फैंस ने काफी आलोचना की थी। एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा था कि उन्हें हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म गॉडफादर ओवररेटेड लगती है। उन्होंने ये भी कहा था कि गॉडफादर उन्होंने देखी ही नहीं है। इस बात पर लोग काफी भड़क गए थे। एक शख्स ने लिखा था, 'अगर किसी एक्टर को लगता है कि गॉडफादर एक ओवररेटेड फिल्म है तो उसे एक्टिंग छोड़कर मेंटल अस्पताल जॉइन कर लेना चाहिए।'

ananya pandey,ananya pandey got trolled,ananya pandey viral photo,entertainment,bollywood news in hindi ,अनन्या पांडे

वहीं एक शख्स का कहना था, 'गॉडफादर नहीं बल्कि अनन्या पांडे ओवररेटेड हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक उन्हें एक्टिंग करते हुए नहीं देखा है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने हाल ही में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) कार्तिक आर्यन (Kartik Aryaan) की असिस्टेंट और एक्ट्रा मेरेटल अफेयर वाली गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com