बैंकॉक की सड़कों पर यूं बाइक चलाते आए नजर अक्षय कुमार, फोटो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 June 2019 4:12:31

बैंकॉक की सड़कों पर यूं बाइक चलाते आए नजर अक्षय कुमार, फोटो वायरल

खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बैंकॉक की सड़कों पर बाइक से स्टंट करते नजर आए। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Suryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ के मुम्बई शेड्यूल को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ पूरा किया है। वहीं अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपन क्रू मेम्बर्स के साथ थाइलैंड के बैंकाक शहर में अपनी फिल्म के एक्शन दृश्यों को फिल्मा रहे है। रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपनी फिल्म में कारों को हवा में उड़ाते नजर आएंगे। यह उनका सिग्नेचर एक्शन स्टेप है। पिछली दो फिल्मों में उन्होंने इससे दूरी बना ली थी लेकिन ‘सूर्यवंशी’ में वे एक बार फिर से यह करतब करते दिखाई देंगे।

View this post on Instagram

Just another day at work!!!#sooryavanshi

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

अक्षय कुमार के स्टंट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जब स्टंट को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे अपने स्टंट खुद करने में बहुत मजा आता है। अगर एक्शन फिल्मों की बात की जाए तो रोहित शेट्टी सबसे अलग हैं और बैंकॉक की गलियों में बाइक पर किया गया ये स्टंट बहुत स्पेशल है।' अक्षय कुमार ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए और हंसते हुए कहा, 'कई साल पहले मैं बैंकॉक की गलियों में खाना डिलिवर करने के लिए बाइक चलाता था और आज भी मैं वहीं कर रहा हूं, खाना कमाने के लिए।'

बता दें अक्षय कुमार कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के जरिये 9 साल बाद अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह उनकी साथ में 9वीं फिल्म होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com