PM मोदी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी पर बनी एक और फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय- प्रभास ने रिवील किया लुक

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Sept 2019 1:53:47

PM मोदी के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी पर बनी एक और फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, अक्षय- प्रभास ने रिवील किया लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर उनकी जिंदगी पर बनी एक फिल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म को महावीर जैन और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को संजय त्रिपाठी ने लिखा है और डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म के पहले पोस्टर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) जैसे एक्टर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, बेहद खुश हूं संजय लीला भंसाली और महावीर जैन के स्पेशल प्रोजेक्ट के पहले लुक को लॉन्च करते हुए।

इसके अलावा प्रभास ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा - 'एक स्पेशल दिन पर एक स्पेशल डायरेक्टर द्वारा एक स्पेशल इंसान पर एक स्पेशल फिल्म। हैप्पी बर्थ डे पीएम मोदी सर। बेहद खुश हूं संजय लीला भंसाली और महावीर जैन की फिल्म मन बैरागी का पहला लुक प्रस्तुत करते हुए। ये पीएम मोदी की अनसुनी कहानी है जिसे संजय त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया है।'

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने लीड भूमिका निभाई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रत‍िक्र‍िया आई थी। फिल्म महज 23 करोड़ के आसपास कमाई करने में कामयाब हो पाई थी।

pm modi,pm narendra modi,pm narendra modi birthday,man bairagi,Akshay Kumar,prabhas,akshay kumar and prabhas film,sanjay leela bhansali,entertainment,bollywood news in hindi ,मन बैरागी, अक्षय कुमार, प्रभास,पीएम मोदी,संजय लीला भंसाली फिल्म

संजय लीला भंसाली कुछ समय पहले फिल्म इंशाल्लाह (Inshallah) को लेकर सुर्खियों में थे। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट करने की खबरें थी लेकिन सलमान और भंसाली के बीच स्क्रिप्ट पर बात नहीं बन पाई और सलमान ने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला कर लिया था। लेकिन बॉलीवुड गलियारों में कुछ और खबर है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया के साथ किसिंग सीन होने के चलते सलमान ने फिल्म छोड़ दी। Koimoi में छपी रिपोर्ट की मानें तो 'इंशा अल्लाह' की स्क्रिप्ट के मुताबिक सलमान और आलिया के बीच कुछ लिप लॉक सीन थे। सलमान खान ने भंसाली से इस तरह के सीन हटाने के लिए कहा लेकिन डायरेक्टर ये बदलाव करने को राजी नहीं हुए। ऐसे में सलमान ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। पहले तो ये रिपोर्ट आई थी कि भंसाली ने फिलहाल फिल्म को टालने का फैसला कर दिया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने सलमान के बिना ही आगे बढ़ने का फैसला लिया है। ऐसे में सलमान के एग्जिट होने के बाद अब भंसाली शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे है। शाहरुख के बाद ऋतिक का नाम भी सामने आया। लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं है। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है और आखिर में आलिया भट्ट के साथ कौन नजर आता है ये तो समय ही बताएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com