सांप को गले में डालकर पोज देना भारी पड़ा एक्ट्रेस को, जान पर बन आई
By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 June 2019 5:42:15
अपनी आगामी फिल्म 'हिप्पी' के लिए श्रीलंका में शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरहसल, सेट पर दिगांगना को सांप ने काटने की कोशिश की। हालांकि मामला गंभीर होता इससे पहले एक्ट्रेस ने बहादुरी के साथ सांप को हटा लिया। फिल्म हिप्पी के सेट पर दिगांगना सांप को अपने गले में डाल कर तस्वीरें क्लिक करवा रही थी तभी अचानक से सांप ने दिंगागना को कांटना शुरू कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बहादुरी के साथ सांप को पकड़ लिया ताकि वो उन्हें काट ना सके।
सांप के साथ पोज देते हुए दिगांगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं। दिगांगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म हिप्पी में एक्टर कार्तिकेय के साथ नजर आएंगी। मूवी का ट्रेलर और लुक पोस्टर रिलीज किए चुके हैं। लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है। फिल्म का डायरेक्शन टीएन कृष्णा ने किया है।
दिंगागना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे टीवी के पॉपुलर सीरियल वीरा में अपने किरदार का जादू चला चुकी हैं। इसके अलावा वो शकुंतला, बालिका वधु, कुबूल है में दिखीं। दिगांगना टीवी शो बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रही हैं। वे 57 दिन बाद शो से बाहर हो गई थीं।