दुर्गा पंडाल में सुष्मिता सेन ने बेटियों के साथ किया 'धुनुची नाच', देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 1:49:35

दुर्गा पंडाल में सुष्मिता सेन ने बेटियों के साथ किया 'धुनुची नाच', देखे वीडियो

नवरात्रि की रौनक चारों तरफ देखी जा सकती हैं। आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी दुर्गा पूजा में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सुष्मिता सेन Sushmita Sen ने धूमधाम से अपनी दोनों बेटियों एलिजा और रिने के साथ दुर्गा पूजा की। पूजा के दौरान सुष्मिता ने अपनी दो बटियों के साथ धुनुची नाच भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस वीडियो में 42 वर्षीय सुष्मिता बेटियों के साथ धुनुची नाच करती दिखाई दे रही हैं। धुनुची नाच ट्रेडिशनल दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला डांस है, जिसे बेहतरीन ढंग से सुष्मिता सेन ने पूरा किया। इसमें सुष्मिता साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनकी दोनों बेटियों को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन Sushmita Sen की गिनती उन चुनिंदा सेलेब्स में होती है, जो लीक से हटकर काम करने में यकीन करते हैं। सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। कुछ सालों तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और सिंगल पेरेंट के तौर पर दोनों की परवरिश करने में व्यस्त हो गईं।

बता दे, साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं, इस टाइटल से पहले सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हराया था। मिस यूनिवर्स के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद सुष्मिता ने 1996 की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा। 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं। साल 2010 से 2013 तक सुष्मिता ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com