'हाउसफुल 4' से नहीं हटेंगे नाना पाटेकर के सीन, मेकर्स के लिए रोल काटना संभव नहीं

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 1:30:52

'हाउसफुल 4' से नहीं हटेंगे नाना पाटेकर के सीन, मेकर्स के लिए रोल काटना संभव नहीं

#MeToo मूवमेंट के तहत तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की तस्वीर बदल सी गई है। नाना पाटेकर से उठे इस विवाद दे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को सवालों के घेरे में ले लिया है। तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पिछले दिनों यह खबरें भी आई कि नाना पाटकेर को 'हाउसफुल 4' से बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म की सुरक्षित रिलीज के लिए संभवत: नाना के फिल्म में न होने की खबरें फैलाई हैं, क्योंकि अब जो खबरें सामने आ रही हैं वह काफी चौंकाने वाली हैं। बॉलीवुड लाइफ की ख़बरों के अनुसार निर्माता फिल्म में उन हिस्सों को बरकरार रख सकते हैं, जिन्हें नाना ने हाल ही में जोधपुर में शूट किया है। नाना पाटेकर का किरदार फिल्म के प्लाट के लिए काफी महत्वपूर्ण है और ऐसे में उनके किरदार को पूरी तरह से फिल्म से अलग करना इस वक्त मेकर्स के लिए संभव नहीं है। हालांकि, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि नाना पाटेकर बचे हुए दृश्यों के लिए शूटिंग पूरी करेंगे, जो विवाद के चलते बीच में ही अधूरे रह गए या फिर नहीं।

बता दें कि 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर साजिद खान पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हुए हैं। जिसके बाद अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माता ने यह फैसला लिया कि साजिद अब इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे। इस फैसले के बाद साजिद ने इस फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया था। खबर है कि अब इस फिल्म को फरहाद सामजी के हाथों में सौपा गया है। फरहाद ने ही इससे पहले 'हाउसफुल 3' का निर्देशन किया था। वह इस फ्रेंचाइजी के राइटर भी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com