#MeToo संजना सांघी के उत्पीड़न के आरोपों पर सुशांत सिंह राजपूत ने दी सफाई

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Oct 2018 1:55:45

#MeToo संजना सांघी के उत्पीड़न के आरोपों पर सुशांत सिंह राजपूत ने दी सफाई

देश में शुरू हुआ #MeToo अभियान बॉलीवुड के अलावा और दूसरे झेत्रों में भी अपना रंग दिखा रहा है। महिलाएं अब बिना डरे और खुलकर राजनेताओं, पत्रकारों और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। हाल ही में इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है वो है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का। सुशांत पर उनकी सह कलाकार संजना सांघी ने ओवर फ्रेंडली बर्ताव की वजह से असहज महसूस कराने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद सुशांत ने अपने बचाव में संजना के साथ एसएमएस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इन आरोपों को उन्हें बदनाम करने वाला बताया है।

सुशांत ने ट्विटर पर संजना के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो फिल्म की शूटिंग के दौरान के हैं। उन्होंने लिखा है कि वह अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते लेकिन उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। बता दें कि सुशांत के ट्विटर हैंडल से वेरिफिकेशन के लिए दिया गया ब्लू टिक गायब है जिसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, उन्होंने बताया है कि वह टिक काफी समय से नहीं है और किसी को कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए।

bollywood,metoo,sushant singh rajput,sanjana sanghvi,harassment ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,संजना सांघी

वहीं, इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा भी सुशांत के सपॉर्ट में उतरे हैं। उन्होंने सुशांत क ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि ऐसी कोई घटना सेट पर नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह पहले इस बारे में बात साफ कर चुके हैं और किसी निर्दोष व्यक्ति का ट्विटर ट्रायल किसी दूसरे मकसद से नहीं किया जाना चाहिए।

संजना ने नहीं बताया कुछ

बता दें कि अगस्त में रिपोर्ट्स थीं कि सेट पर सुशांत के बिहेवियर से संजना इतनी ज्यादा असहज हो गई थीं कि उन्होंने यह बात अपने पैरंट्स को बताई। उनके पैरंट्स ने संजना को सलाह दी कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें सेट पर जाना चाहि, तो ही वह वापस जाएं। यह भी खबरें थीं कि इस वजह से शूटिंग तक रोकनी पड़ी थी। हालांकि इस बारे में न ही संजना की ओर से कुछ कहा गया है और स्टूडियो ने भी इस बात का खंडन किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com