सलोनी चोपड़ा के हाथ लगा यह बड़ा ऑफर, साजिद खान पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 08:30:28

सलोनी चोपड़ा के हाथ लगा यह बड़ा ऑफर, साजिद खान पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

तनुश्री दत्ता से शुरू हुआ यह अभियान केंद्रीय मंत्री एम.जे.अकबर से होता हुआ फिल्मिस्तान के साजिद खान तक पहुंच गया है। बता दे, साजिद खान पर अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने 2011 का वाकया याद करते हुए बताया है कि जब वे साजिद खान को इंटरव्यू देने गई थीं तो उन्होंने उनसे ऐसे सवाल पूछ जिसे सुनकर वो सहम गईं। सलोनी ने एक लेख में लिखा कि साजिद ने इंटरव्यू में पूछा था कि क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा ने और भी कई आरोप लगाए हैं।

bollywood,metoo,metoo campaign,metoo movement,saloni chopra,mtv,reality series,sajid khan,sexual harassment ,बॉलीवुड,सलोनी चोपड़ा,साजिद खान

सलोनी ने लिखा है कि इसके बाद वो काफी देर तक रोती रहीं। हालांकि उन्हें ये जॉब मिल गई। सलोनी ने आगे लिखा कि साजिद उनसे जब मन होता था तब कॉल करता था। यही नहीं सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “साजिद मुझसे पूछता था कि मैंने क्या पहन रखा। वो मुझसे बिकिनी में तस्वीरें भेजने को कहता था।” सलोनी ने लिखा है, ”वो मुझसे कहता था कि मेरे अंदर Oompf फैक्टर नहीं है। मैं इतनी सेक्सी नहीं दिखती हूं जैसी एक हीरोइन को होना चाहिए।” सलोनी चोपड़ा ने लिखा कि वो कभी-कभी उनसे प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहता था और मना करने पर इरिटेट हो जाता था।

bollywood,metoo,metoo campaign,metoo movement,saloni chopra,mtv,reality series,sajid khan,sexual harassment ,बॉलीवुड,सलोनी चोपड़ा,साजिद खान

सलोनी चोपड़ा ने साजिद के अलावा अपने एक्स बॉयफ्रेंड जेन खान दुर्रानी और विकास बहल पर गलत तरह से व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इन सब आरोपों के बाद खबरे आ रही है कि सलोनी के हाथ एक नया टीवी रिएलिटी शो लग गया है। बॉलीवुड लाइफ की ख़बरों के अनुसार, ‘एमटीवी पर बहुत ही जल्द 'एस ऑफ स्पेस' नाम की एक रिएलिटी सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके मेकर्स ने सलोनी को प्रतियोगी के रूप में भाग लेने का ऑफर दिया है।

bollywood,metoo,metoo campaign,metoo movement,saloni chopra,mtv,reality series,sajid khan,sexual harassment ,बॉलीवुड,सलोनी चोपड़ा,साजिद खान

सलोनी ने हाल में जिस तरह के खुलासे किए हैं, उसके बाद दर्शक उन्हें ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए 'एस ऑफ स्पेस' के निर्माताओं ने सलोनी को यह ऑफर भेजा है। सलोनी भी इस शो का हिस्सा बनने को तैयार हो गई हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि 90 प्रतिशत सलोनी इस शो में दिखाई देंगी ही देंगी।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com