#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद भी अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहा है ये डायरेक्टर, क्या मिलेगा खिलाड़ी कुमार का साथ

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Oct 2018 1:03:22

#MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद भी अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहा है ये डायरेक्टर, क्या मिलेगा खिलाड़ी कुमार का साथ

देश में चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत ईरानी ऐक्ट्रेस और मॉडल एल्नाज नोरौजी Elnaaz Norouzi ने डायरेक्टर विपुल शाह Vipul Shah पर मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालाकि इन आरोपों पर अपने बचाव में विपुल का कोई बयान नहीं आया है। वही अब खबरे आ रही है कि विपुल इन आरोपों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गए हैं। मिड-डे की एक ताजा खबर के अनुसार, ‘विपुल इस समय लंदन में हैं और अपनी अगली फिल्म सिंह इंज किंग सीक्वल की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म को वो प्रोड्यूस करेंगे और अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे। विपुल इस फिल्म की शुरूआत जल्द से जल्द करना चाहते हैं। विपुल सिंह इंज किंग सीक्वल में अक्षय कुमार Akshay Kumar को ही लेना चाहते हैं लेकिन अभी तक फिल्म का कास्ट फाइनल नहीं हुई है। इसके अलावा भी विपुल एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसे वो खुद डायरेक्ट करेंगे।’

bollywood,metoo,sexual harassment,vipul shah,elnaaz,nourozi,singh is king sequel,Akshay Kumar ,बॉलीवुड,विपुल शाह,अक्षय कुमार

हालांकि अगर सूत्रों की माने तो 'सिंह इज किंग' सीक्वल के साथ अक्षय कुमार का जुड़ना पक्का नहीं है। एक सूत्र ने बताया है कि, ‘अक्षय कुमार की अगली फिल्म गुड न्यूज है, जिसे करण जौहर बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने हाल में #MeToo मूवमेंट पर अपना स्टैंड जिस तरह से क्लियर किया है, बता दे, हाउसफुल 4 के डायरेक्टर साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी और साजिद खान को इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद लगता नहीं है कि वो विपुल के साथ हाथ मिलाएंगे। पहले विपुल को अपने आपको बेकसूर साबित करना होगा, उसके बाद ही अक्षय कुमार सिंह इज किंग सीक्वल साइन करेंगे।’

अंत में बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ऐसा सुनने में आया था कि 'सिंह इज किंग' सीक्वल को प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह बनाएंगे और इसमें रणवीर सिंह दिखाई देंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट पर ब्रेक तब लग गया, जब रणवीर सिंह ने अपनी डेट्स कबीर खान की '83' को दे दीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com