#MeToo : विकास बहल की 'सुपर 30' में हुई वापसी, आरोप लगाने वाली महिला ने केस वापिस लिया

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 1:40:48

#MeToo : विकास बहल की 'सुपर 30' में हुई वापसी, आरोप लगाने वाली महिला ने केस वापिस लिया

#MeToo कैंपेन के तहत फैंटम फिल्म्स की एक एम्पलॉई ने विकास पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में आरोप लगाने वाली महिला ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि वह पहले ही काफी झेल चुकी हैं और उस घटना के तीन साल बाद आज भी मुश्किल में हैं। वह इस मामले में मुकदमे के चक्कर में नहीं पड़ना चाहतीं। इसलिए वो एफिडेविट फाइल नहीं करेंगी। अब जब महिला ने अपना केस छोड़ दिया है इसके बाद विकास बहल 'सुपर 30' की पोस्ट प्रोडक्शन टीम का हिस्सा बन गए।

असल में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने विकास बहल को फिल्म से अलग किया ही नहीं था। ऋतिक ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से गुजारिश की थी कि वह विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोपों की छानबीन करें और एक्शन लें। इसकी जानकारी ऋतिक ने ट्वीट कर दी थी।

बता दे, यौन शोषण का ये मामला तीन साल पुराना है। लेकिन ये 2018 में हुआ कि फैंटम फिल्म्स के पार्टनर्स ने इस मामले में स्टैंड लिया और फैंटम फिल्म्स को डिजॉल्व कर दिया। फैंटम फिल्म्स नाम की इस कंपनी के चार पार्टनर थे। ये चार पार्टनर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com