#MeToo: मेरे साथ की गई थी रेप की कोशिश : सोनी राजदान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Oct 2018 09:02:19

#MeToo: मेरे साथ की गई थी रेप की कोशिश : सोनी राजदान

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट Alia Bhatt की मां सोनी राजदान Soni Razdan का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड में हुआ था। वे एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट Sexual Harassment की घटना को सामने लाकर सबको चौका दिया है। बता दे, इन दिनों बॉलीवुड में मीटू कैंपेन बड़े जोर पकड़े हुए है जिसकी वजह से कई ऐसे नामों का खुलासा हुआ है जिसने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। ऐसे में सोनी राजदान ने व्यक्ति का नाम नहीं लिया बल्कि बताया, 'किसी ने उनका रेप करने की कोशिश की थी।' उन्होंने खुलासा किया कि एक बार उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। द क्विंट को दिए गए एक इंटरव्यू में सोनी ने बताया कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें काम मांगने के लिए सेक्शुअल हैरसमेंट का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन उन्होंने एक वाकया बताया जिसमें वह एक फिल्म शूट पर थीं और किसी ने मेरा रेप करने की कोशिश की थी।' सोनी ने बताया कि "किस्मत से वे कामयाब नहीं हुए। हालाकि आज तक मैंने ये बात कभी नहीं बताई। मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स के परिवार को इसके बारे में पता चले। मैं उन्हें तकलीफ नहीं देना चाहती थी। उस इंसान की गलती की सजा उसके परिवार को नहीं दे सकती थी।''

bollywood,metoo,metoo movement,soni razdan,sexual harassment,rape ,बॉलीवुड,सोनी राजदान,रेप

उन्होंने कहा, उन दिनों अलग माहौल हुआ करता था। अगर मैं अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों को बताती भी तो क्या वे यकीन करते? क्या कोई मेरी बात को समझता या कोई एक्शन लिया जाता? सोनी कहती हैं, ''अगर आज ऐसा कुछ हुआ होता तो मेरा कदम कुछ और होता। मैं तुरंत पुलिस के पास जाती और शिकायत दर्ज करवाती। इस तरह की घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती।''

bollywood,metoo,metoo movement,soni razdan,sexual harassment,rape ,बॉलीवुड,सोनी राजदान,रेप

सोनी राजनाथ ने संस्कारी बाबू आलोक नाथ के बारे में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ''उनके बारे में इंडस्ट्री में सभी जानते हैं। वे शराब पीने के बाद कोई और ही इंसान बन जाते हैं। आलोक नाथ ने मेरे साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया। लेकिन इंसान की आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं।''

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com