मीशा शफी ने कोर्ट में सुनाई आपबीती, कहा- अली जफर ने दो से ज्यादा बार मेरा यौन उत्पीड़न किया

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Oct 2018 09:23:35

मीशा शफी ने कोर्ट में सुनाई आपबीती, कहा- अली जफर ने दो से ज्यादा बार मेरा यौन उत्पीड़न किया

भारत में जहां #MeToo मूवमेंट के जरिये एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, वहीं पाकिस्तान Pakistan में भी यौन उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में सुनवाई की गई है। दरहसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी Meesha Shafi ने अप्रैल महीने में पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर Ali Zafar पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई है। मीशा शफी ने उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि के केस पर प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने लाहौर सेशन कोर्ट में शफी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था।

bollywood,meesha shafi,ali zafar,metoo,sexual harassment,pakistan ,पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी,अली जफर, यौन उत्पीड़न

कोर्ट में उन्होंने बताया कि अली जफर ने दो से ज्यादा मौकों पर उनका उत्पीड़न किया था। उन्होंने कहा कि एक बार प्राइवेट स्टूडियो और एक बार एक पारिवारिक समारोह में अली जफर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इतना ही नहीं, मीशा का ये भी कहना है कि अली जफर ने कई अन्य महिला कलाकारों के साथ भी इस तरह का बर्ताव किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट अगर चाहे तो वह इससे जुड़े सुबूत भी पेश कर सकती हैं। जफर के मानहानि मुकदमे पर उन्होंने कहा कि वह मासूम और बेकसूर बनने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने ये केस दर्ज कराया था।

bollywood,meesha shafi,ali zafar,metoo,sexual harassment,pakistan ,पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी,अली जफर, यौन उत्पीड़न

दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख दी है। अब 5 नवंबर को इस मामले में दोबारा सुनवाई की जाएगी। बता दें कि 19 अप्रैल को ट्विटर पर शफी ने लिखा था- अली जफर ने दो से ज्यादा बार मेरा यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की है। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद खौफनाक अनुभव था। इसके बाद ही जफर ने इन आरोपों को झूठा बताया था और शफी को लीगल नोटिस भेजकर उनसे ये ट्वीट डिलीट करने की मांग की थी। इसके बाद जून में जफर ने शफी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया और बदले में एक बिलियन रुपये की मांग की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com