#VIDEO LEAKED महक चहल का बाथटब सीन लीक, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 02 Jan 2018 5:56:41

#VIDEO LEAKED महक चहल का बाथटब सीन लीक, देखे विडियो

महक चहल का आगामी फिल्म के लिए शूट किया गया एक बाथटब सीन लीक हो गया है और अभिनेत्री इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। महक को आगामी फिल्म 'निर्दोष' में देखा जाएगा। इस फिल्म के सह-निर्देशक प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल हैं।

इस फिल्म में अरबाज खान और मंजरी फडणीस भी अहम भूमिका में हैं।

महक ने एक बयान में कहा, "मैं तब हैरान रह गई, जब मेरी एक मित्र ने मुझे यह क्लिप दिखाया। मुझे तब ध्यान आया कि यह मेरी फिल्म 'निर्दोष' का सीन है। मैंने यह बात फिल्म के निर्देशकों को बताई। वे दोनों अब इस मामले को देख रहे हैं।"

महक ने कहा, "हमने कम से कम लोगों की मौजूदगी में इस सीन को शूट किया था और अब इसे लीक करने वाले की खोज कर रहे हैं। मैंने पहली बार ऐसा सीन शूट किया है। मुझे नहीं पता कि मैं अपने गुस्से को कैसे शांत करूं और इसे शब्दों में कैसे बयां करूं?"

फिल्म 'निर्दोष' में एक हत्या के रहस्य से जुड़ी कहानी है। यह 19 जनवरी को रिलीज होगी।

महक को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' में देखा जा चुका है और इसके अलावा वह टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन में भी प्रतिभागी के रूप में नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com