फिल्मों के चयन को लेकर अब अधिक सजग हो गई हूँ : कियारा आडवाणी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Aug 2018 2:12:43

फिल्मों के चयन को लेकर अब अधिक सजग हो गई हूँ : कियारा आडवाणी

2014 में 'फगली' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी Kiara Advani आखिरी बार 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' और 'मशीन' जैसी फिल्म में दिखाई दी थीं। लेकिन फिल्म निर्माता करण जौहर की 'लस्ट स्टोरीज' से उन्हें अधिक तवज्जो मिली है। 'लस्ट स्टोरीज' में अपने किरदार से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि वह फिल्मों के चयन को लेकर अब अधिक जिम्मेदार हो गई हैं और पहले से अधिक प्रेरित हैं।

bollywood,kiara advani ,बॉलीवुड,कियारा आडवाणी

मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 'लस्ट स्टोरीज' के बाद वह अब सामग्री पर ज्यादा ध्यान देंगी? तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अब फिल्मों के चयन को लेकर अधिक जिम्मेदारी महसूस करने लगी हूं। मैंने अब और मेहनत से काम करने और उसे पूरा करने का संकल्प लिया है। मैं उन लोगों को गर्व महसूस कराना चाहती हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा किया है'।

bollywood,kiara advani ,बॉलीवुड,कियारा आडवाणी

कियारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है। जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वह उस माहौल के कारण है, जिसमें हम रह रहे हैं। यह प्रासंगिक, सामयिक और निश्चित रूप से उन लोगों को प्रभावित कर रहा है। जो इन परिस्थितियों से कहीं भी संबंधित हो सकते हैं'। अपने करियर की सफलता से खुश होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात खुश होना है। अगर आप खुश हैं, तो यह आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों में दिख जाएगा। मुझे जो एहसास हुआ वह यह कि जब मैं काम पर हूं तो मैं सबसे ज्यादा खुश हूं, क्योंकि मैं खुद को मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार रखती हूं'।

bollywood,kiara advani ,बॉलीवुड,कियारा आडवाणी

फिल्मों की बात करें तो फिलहाल कियारा के पास अब अक्षय कुमार अभिनीत 'गुड न्यूज' और करण जौहर की 'कलंक' जैसी फिल्में हैं। 'कलंक' में वह संजय दत्त के साथ दिखाई देंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com