सलमान खान की दुल्हन बनी कटरीना कैफ, मां सलमा खान ने दी बधाई, तस्वीर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 Aug 2018 12:01:50

सलमान खान की दुल्हन बनी कटरीना कैफ, मां सलमा खान ने दी बधाई, तस्वीर वायरल

यह तो सभी जानते हैं कि सलमान खान Salman Khan और कटरीना कैफ Katrina Kaif माल्टा malta में फिल्म 'भारत Bharat' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में बिजी थे। वही अब इस फिल्म की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पूरी टीम सलमान के साथ वापिस मुंबई लौट आई है। हाल ही में सलमान खान ने ईद के मौके पर फिल्म से अपनी और कटरीना की एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। जिसके बाद इंटरनेट की दुनिया में तहलका मच गया था। अभी इस फोटो का क्रेज थमा भी नहीं था कि उनकी बहन अर्पिता खान ने कटरीना कैफ की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर कर दी। इस फोटो में कटरीना कैफ ने उनकी मां सलमा खान को गले लगाया हुआ था। दरहसल फिल्म के एक सीन में कटरीना को सलमान की दुल्हन के रूप में नज़र आना था और शूट के दौरान कटरीना दुल्हन के अवतार में सलमान की मां के साथ थीं। बस इसी दौरान सलमान की बहन ने उनकी एक तस्वीर क्लिक कर ली, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया। हालांकि बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

bollywood,katrina kaif,Salman Khan,bharat,bride,viral photo ,बॉलीवुड,कटरीना कैफ,सलमान खान,भारत

अब अर्पिता ने वह ट्वीट किसलिए डिलीट किया, यह तो समझ नहीं आया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने जाने-अनजाने ही 'भारत' से कटरीना के दुल्हन अवतार को लीक कर दिया है, जिसके बाद फैंस और भी ज़्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

बता दें कि ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा मुंबई में तो दूसरा हिस्सा माल्टा में खत्म किया गया है। फिल्म के माल्टा शूटिंग शिड्यूल के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘भाईजान’ की मां सलमा खान और बहन अलविरा खान भी गए हुए थे। यहां सलमान खान ने अपनी मॉम के साथ अच्छा खासा समय बिताया और फैंस को भी इन खास पलों की जानकारी फोटोज और वीडियोज शेयर कर वो देते रहे थे।

bollywood,katrina kaif,Salman Khan,bharat,bride,viral photo ,बॉलीवुड,कटरीना कैफ,सलमान खान,भारत

'भारत' को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तबू, सतीश कौशिक, आसिफ शेख और सुनील ग्रोवर भी नज़र आएंगे। यह अगले साल जून में ईद के दौरान रिलीज़ होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com