एक क्रेजी फैन ने मजाक-मजाक में उड़ाया कार्तिक आर्यन का मजाक, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Nov 2018 09:37:29

एक क्रेजी फैन ने मजाक-मजाक में उड़ाया कार्तिक आर्यन का मजाक, वीडियो वायरल

कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक हैं। कुछ महीनों पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म के सारें गाने इतने हिट हुए कि आज भी आपको किसी न किसी पार्टी में सुनने को मिल जाते है। कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। हालाकि इस वीडियो में एक फैन ने मजाक ही मजाक में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर वहा मौजूद सभी लोग हँसने लगे। इस पर खुद कार्तिक आर्यन भी हंसते हुए दिखाई दिए। कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

बता दें, इस वीडियो को खुद कार्तिक ने अपने मोबाइल से शूट किया है और यह वीडियो कार्तिक के एक क्रेजी फैन का है, जो उनके लिए एक शायरी बोलता हुआ नजर आ रहा है। फैन ने शायरी के माध्यम से मजाक-मजाक में कार्तिक का ही मजाक बना डाला। लेकिन, इससे कार्तिक को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा, वह वीडियो में सिर्फ जोर के ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि महज दो दिन के अंदर इस वीडियो 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। तो देर किस बात कि आइए और भी देखिए इस वीडियो को..

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन 'लुका छुपी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' के हिंदी रीमेक में जैकलिन फर्नाडीस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का खुसाला किया था। अपनी आगामी फिल्म के बारे में कार्तिक ने कहा, "मैंने 'लुका छुपी' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें मैंने कृति सैनन के साथ काम किया। डायरेक्‍टर लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।" एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर अपनी नई फिल्म के लिए कार्तिक के नाम पर विचार कर रहे थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com