कटरीना कैफ को लेकर इस एक्टर ने बोली ऐसी बात, सुन सलमान को आ सकता है गुस्सा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Sept 2018 10:31:57

कटरीना कैफ को लेकर इस एक्टर ने बोली ऐसी बात, सुन सलमान को आ सकता है गुस्सा

'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन Kartik Aryan इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में है। दरअसल, हाल ही में कार्तिक फैशन डिजाइनर अनाइता अदजानिया के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में पहुंचे थे। अनाइता ने शो के प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस चैट शो में अनाइता ने कार्तिक से कई मजेदार सवाल पूछे। इनमें से एक सवाल ये था कि कार्तिक किस एक्ट्रेस के साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे।

bollywood,kartik aryan,katrina kaif ,बॉलीवुड,कार्तिक आर्यन,कटरीना कैफ

इस पर कार्तिक ने बिना सोचे तपाक से कटरीना कैफ का नाम ले लिया। इसके साथ उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे एक्सेंट वाली लड़कियां पसंद हैं। बता दे, कटरीना इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान को कार्तिक का ये बयान सुनकर गुस्सा आ सकता है। कार्तिक के इस बयान से ये तो साफ है कि वो कटरीना को पसंद करते हैं और उनके साथ काम भी करना चाहते हैं।

bollywood,kartik aryan,katrina kaif ,बॉलीवुड,कार्तिक आर्यन,कटरीना कैफ

इसी चैट शो में कुछ दिन पहले फिल्ममेकर करण जौहर भी गए थे। चैट शो में जब करण जौहर की सेक्स लाइफ के बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं अंडरसेक्स्ड और अंडरपेड हूं”। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर बॉलीवुड में उन्हें किसी के साथ शादी करने का मौका मिला तो करीना कपूर से करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com