‘मणिकर्णिका’ का मुकाबला ‘गोल्ड’ से, क्या आगे सरकेंगे अक्षय कुमार

By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Feb 2018 09:29:18

‘मणिकर्णिका’ का मुकाबला ‘गोल्ड’ से, क्या आगे सरकेंगे अक्षय कुमार

पैडमैन की असफलता से जूझ रहे अक्षय कुमार को अब अपनी अगली फिल्म ‘गोल्ड’ को लेकर चिंता सताने लगी है। इसका कारण यह है कि उनकी यह फिल्म भी ‘टकराव’ झेलने वाली है। 15 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के सामने अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक पात्र पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म के प्रति दर्शकों का रूझान कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहा है।

हाल ही में सुपर हिट फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि मणिकर्णिका तूफान लाने में सफल होगी। ऐसे में अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ इसका सामने करने में सफल नहीं हो पाएगी। सवाल उठता है कि क्या अक्षय कुमार ‘पैडमैन’ की तरह अपनी इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करेंगे या फिर कंगना रनौत से मुकाबला करेंगे।

bollywood,bollywood news,kangana ranaut,manikarnika,Akshay Kumar,gold ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,मणिकर्णिका,पद्मावत,गोल्ड,अक्षय कुमार,कंगना रनौत,मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

इन परिस्थितियों को देखते हुए दो बातें ही उभर कर सामने आ रही हैं या तो यह दोनों फिल्में एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी, जिसमें एक चलेगी, एक पिटेगी या फिर दोनों ही फिल्मों के दर्शक बंट जाएंगे जिससे दोनों को नुकसान होगा। वैसे सम्भावना यह व्यक्त की जा रही है कि अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक और ‘एक्शन रिप्ले’ देंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com