मर्णिकर्णिका : हाँ सोनू ने फिल्‍म छोड़ दी है, लेकिन मेरी उनसे कोई लड़ाई नहीं हुई : कंगना रनौत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 11:14:45

मर्णिकर्णिका : हाँ सोनू ने फिल्‍म छोड़ दी है, लेकिन मेरी उनसे कोई लड़ाई नहीं हुई : कंगना रनौत

कंगना रनौत Kangana Ranaut की फिल्‍म 'मर्णिकर्णिका Manikarnika' को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। अब खबर है कि सोनू सूद Sonu Sood ने फिल्‍म छोड़ दी है और माना जा रहा है कि कंगना से कहासुनी होने के बाद उन्‍होंने यह फैसला लिया है। इस बारे में कंगना का कहना है, 'हां ये बात सही है कि सोनू ने फिल्‍म छोड़ दी है, लेकिन इसमें कोई सच्‍चाई नहीं कि मेरी उनसे कोई लड़ाई हुई है। मैं और सोनू 'कृष' के आखिरी शॉट को शूट करने के बाद से आज तक मिले नहीं हैं। वो अपने काम में व्‍यस्‍त हैं इसलिए उनके पास मणिकर्णिका के लिए डेट्स नहीं है। यही वजह है कि उन्‍होंने फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है।'

कंगना ने कहा, 'प्रड्यूर ने उन्‍हें फिल्‍म की कहानी बताई और लेखकों ने उन्‍हें ध्‍यान में रखकर स्‍टोरी तैयार की। उसके बावजूद उन्‍होंने काम करने से मना कर दिया। उन्‍होंने एक महिला निर्देशक के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया। मैं भी दंग हूं। सोनू मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं।' फ‍िलहाल मणिकर्णिका की शूटिंग कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में चल रही है। बीच में खबर आई थी क‍ि कंगना फिल्म मणिकर्णिका के कुछ हिस्‍सों से खुश नहीं थीं। कर्जत में फिल्म की फिर से शूटिंग अभी शुरू हुई है और इस बार कंगना ने कृष की जगह डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद ले ली है। फिल्म के एक प्रड्यूसर निशांत पिट्टी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। वह कहते हैं, 'कंगना ने फ‍िल्‍म के निर्देशन की जिम्मेदारी ले ली है क्योंकि कृष हैदराबाद में एनटीआर की शूटिंग में व्यस्त हैं।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com