एक मच्छर के काटने से बदली 'हेलीकॉप्टर ईला' की रिलीज़ डेट

By: Pinki Fri, 24 Aug 2018 5:10:02

एक मच्छर के काटने से बदली 'हेलीकॉप्टर ईला' की रिलीज़ डेट

अभिनेत्री काजोल Kajol ने अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला Helicopter Eela' का ट्रेलर लॉन्च किया था। ट्रेलर के साथ काजोल ने ट्वीट किया, "'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी। फिल्म सात सितंबर को हर जगह होगी।" ट्रेलर के बाद अब काजोल इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है लेकिन इसी बीच खबर आई है कि 'हेलीकॉप्टर ईला' के निर्देशक प्रदीप सरकार के डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती होने के कारण इसकी रिलीज के समय को आगे बढ़ाकर अक्टूबर में कर दिया गया है। पहले यह फिल्म सात सितंबर में रिलीज होने वाली थी।

फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदीप डेंगू से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

bollywood,kajol,helicopter eela ,बॉलीवुड,काजोल,हेलीकॉप्टर ईला

बयान में कहा गया, "अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद 'हेलीकॉप्टर ईला' की शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन वके साथ वाले दृश्य के लिए वह आएं। सेट पर उनकी विशेष देखभाल के लिए एक एंबुलेंस और डॉक्टर को रखा गया। शूटिंग पूरी करने के बाद इलाज जारी रखने के लिए वह फिर अस्पताल में भर्ती हो गए।"

बयान में कहा गया कि हालांकि, फिल्म के निर्माता अजय देवगन फिल्म को सितंबर में रिलीज करने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने और फिल्म के एक अन्य निर्माता जयंतीलाल गडा (पेन इंडिया लिमिटेड) ने इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया है।

फिल्म में काजोल एक सिंगल मां और उभरती गायिका के किरदार में हैं। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के किरदार में हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com