ग्लैमरस अवतार में नजर आई जाह्नवी कपूर, मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Sept 2018 11:38:05

ग्लैमरस अवतार में नजर आई जाह्नवी कपूर, मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, देखे तस्वीरे

करण जौहर Karan Johar की फिल्म धड़क Dhadak से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी Janhvi Kapoor अपने स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में जाह्नवी ‘वोग’ के कवर पर नजर आई थी और अब जाह्नवी ने अपने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है। जाह्नवी grazia india मैग्जीन के सितंबर के एडिशन में कवर गर्ल के रूप में नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने इस दौरान मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। मैग्जीन ने अपने आॅफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर जाह्नवी की कुछ तस्वीरों के साथ ही इंटरव्यू के कुछ कोट्स भी शेयर किए हैं। जाह्नवी ने मैगजीन से हुई बातचीत में फेम मिलने के सवाल पर कहा- ‘ये एक बिग डील की तरह लगता है जब कोई मुझसे सेल्फी के लिए पूछता है या फिर मेरा आॅटोग्राफ मांगता है।’

इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार ईशान को लेकर भी बात की है। जाह्नवी ने कहा- ‘ईशान गिफ्टेेड एक्टर हैं। मुझे ऐसा लगता था कि उस पर रिएक्ट करके ही मैंने आधा युद्ध जीत लिया, क्योंकि वह सीन में डूब जाते हैं।’ बहरहाल इस फोटोशूट में जाह्नवी कपूर वेस्टर्न आउटफिट्स में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on

वही बात करे जाह्नवी कपूर के आने वाली फिल्मों की बात करे तो वह जल्द करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर दिग्गज अभिनेताओं मसलन रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं। ‘तख्त’ एक मुगल पीरियड ड्रामा है और इस फिल्म के जरिए करण जौहर करीब दो सालों के बाद फीचर फिल्म के निर्देशन में लौट रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com