जाह्नवी ने सबके सामने ईशान को दिया पप्पी देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 July 2018 12:58:51

जाह्नवी ने सबके सामने ईशान को दिया पप्पी देखे वीडियो

फिल्म धड़क के ट्रेलर में एक सीन है जिसमें ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर से पप्पी (किस) मांगते नजर आते हैं। फिल्म में दोनों एक दूसरे को किस देेते भी नजर आते हैं . ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म के पप्पी सीन का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा था। वही अब सबके सामने जाह्नवी ने ईशान को एक और पप्पी दे दिया है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . विडियो में जाह्नवी ईशान को पप्पी यानि कुत्ते का बच्चा थमाते नजर आ रही हैं और खूब हंस भी रही हैं। विडियो में जाह्नवी बोलती हैं- 'पप्पी, मतलब कुत्ते का बच्चा?'

A post shared by Voompla (@voompla) on

बता दे, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर हाल ही में रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में अपनी फिल्म धड़का का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे आए और उन्होंने कहा कि उनके पास दोनों एक्टर्स के लिए एक गिफ्ट है। बच्चों ने गिफ्ट का डब्बा एक्टर्स को थमा दिया। जैसे ही ईशान और जाह्नवी ने बॉक्स खोली उसमें एक कुत्ते को देख आश्चर्यचकित हो गए।

bollywood,janhvi kapoor,ishan khattar,puppy,indias best dramebaaz,dhadak,dhadak movie,download dhadak movie ,बॉलीवुड,ईशान खट्टर,जाह्नवी कपूर,पप्पी,धड़क

फिल्म धड़क का तीसरा गाना भी रिलीज हो गया है। गाने के बोल हैं 'पहली बार'। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसे गाया है अजय गोगवले ने। इसके अलावा गाने का संगीत अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक और झिंगाट रिलीज किया गया। फिल्म 'धड़क' साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। सैराट की कहानी हॉरर किलिंग पर आधारित थी। फिल्म में गरीब दलित लड़के को एक अमीर, ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com