कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक पर लगाया आरोप, कहा - वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मेरे बालों को सूंघते थे...

By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 Oct 2018 09:42:02

कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक पर लगाया आरोप, कहा - वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मेरे बालों को सूंघते थे...

फिल्म 'मणीकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर आरोप लगाया है कि 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' रनौत ने कहा, फिल्म निर्माता हंसल मेहता और स्टोरी राइटर अपूर्व असरानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्होंने विकास बहल के इस काम को गलत ठहराया है।

दरहसल, अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया है। 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया। बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे।

हफपोस्ट इंडिया में हाल ही में छपे एक आलेख में महिला ने अपने आरोपों को दोहराते हुए उस घटना के बारे में डीटेल में जानकारी शेयर की थी। अब उस महिला के सपोर्ट में कंगना ने एक बयान में कहा, ‘मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं। हम जब 2014 में ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं।'

बता दे, फिल्म मणिकर्णिका का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है। फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com