'हाउसफुल 4' की शूटिंग हुई खत्म, अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर फैन्स को दी जानकारी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Nov 2018 4:50:48

'हाउसफुल 4' की शूटिंग हुई खत्म, अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर फैन्स को दी जानकारी

'हाउसफुल ( Housefull )' फ्रेंचाइजी के चौथे सीक्वल की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने एक ट्विट के जरिए अपने फैन्स को दी हैं। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने लिखा - 'While we have called it a 'wrap’ for #Housefull4, fun never ends..See you all in 2019!'। इस ट्विट के मुताबिक, अक्षय कुमार और हाउसफुल 4 ( Housefull 4 ) की पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर दी हैं। अब सिर्फ फिल्म रिलीज का इंतजार हैं।

अभिनेत्री कृति सैनन ने भी यही तस्वीरा शेयर की और लिखा, "मजेदार, पागलपन से भरी यात्रा पूरी हुई। 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म हुई।"

'हाउसफुल 4' में रीतेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जबकि फिल्म में बतौर सर्पोटिंग कास्ट बोमन ईरानी, जॉनी लीवर राणा दग्गुबाती, और चंकी पांडे भी दिखेंगे। वैसे आपको यह भी बता दें, बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर और निर्देशन साजिद खान भी फिल्म का हिस्सा थे लेकिन #metoo अभियान के तहत इन दोनों को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पिछले दिनों हाउसफुल 4 की पूरी स्टारकास्ट राजस्थान गई हुई थी। जहां पर उन्होंने फिल्म का एक एहम हिस्सा शूट किया था। इस सीन के जरिए फिल्म में राजस्थान को फ्लैशबैक में दिखाते हुए पुनर्जन्म की कहानी दिखाई जाएगी। खबर के अनुसार, अक्षय कुमार फिल्म में लंदन में रह रहे barber बने हैं। जोकि फिल्म में काफी दिलचस्प किरदार होगा। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही फरहाद सामजी फिल्म का निर्देशन। बता दें, 'हाउसफुल 4' हाउसफुल फ्रैंचाइजी की एक और फिल्म हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com