खुशखबरी... एक्टर शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीशा को मिला छोटा भाई

By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Sept 2018 09:47:28

खुशखबरी... एक्टर शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीशा को मिला छोटा भाई

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर Shahid Kapoor एक बार फिर पापा बने हैं। बुधवार (5 सितंबर) को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है। मीरा के प्रेग्नेंट होने की खबर पहले से ही फैल चुकी थी। बता दें कि अस्पताल में दोनों परिवारों के लोगों का आना-जाना हो रहा है। ऐसे में शाहिद कपूर की सास भी अस्पताल में मौजूद हैं। शाहिद और मीरा की पहली संतान मीशा दो साल की है। बता दें कि, मीरा की मां बेला राजपूत को कुछ घंटों पहले अस्पताल के बाहर भी देखा गया था। बाद में, शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर भी अपनी मां नीलिमा अज़ीम के साथ अस्पताल में नजर आए।

शाहिद के नजदीकी व्यक्ति ने कपूर परिवार में नए सदस्य के आगमन की पुष्टि की है। खुशी की बात यह है कि मां और न्यू बॉर्न बेबी बॉय दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, शाहिद कपूर ने पहले ही यह हिंट दे दी थी कि सितंबर के महीने में उनको दो रिलीज की खुशी मिलने वाली है। एक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और दूसरी उनका बच्चा और देखिए सितंबर की शुरुआत में ही एक खबर ने शाहिद की झोली को खुशियों से भर दिया है।

बता दें कि साल 2015 में शाहिद और मीरा की शादी हुई थी और अगले साल 2016 में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया था। वहीं, मीशा के दो साल बाद शाहिद एक बार फिर पापा बने हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शाहिद और मीरा को डिनर डेट पर भी देखा गया था। शाहिद और मीरा की बड़ी बेटी मीशा भी दीदी बन चुकीं हैं। दोबारा पापा बनने के लिए एक्साइटेड शाहिद कपूर इन दिनों अपने काम से ब्रेक पर हैं और माना जा रहा है कि बेटे के जन्म के बाद जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद अक्टूबर में दिल्ली आकर अर्जुन रेड्डी के पहले शड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगे और मीरा भी उनके साथ राजधानी में नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com