Ganesh Chaturthi 2018: अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने घर की बप्पा की स्थापना, बताया लगता है जैसे बड़ा भाई विदेश से आया है

By: Pinki Thu, 13 Sept 2018 10:30:11

Ganesh Chaturthi 2018: अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपने घर की बप्पा की स्थापना, बताया लगता है जैसे बड़ा भाई विदेश से आया है

गणेशोत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 के दिन से शुरू होता हैं और अनंत चतुर्दशी तक चलता हैं। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी का जन्म हुआ था और इसी दिन गणपति जी की स्थापना की जाती हैं। 10 दिन तक चलने वाला यह पर्व 13 सितम्बर 2018 गुरुवार से प्रारम्भ होकर 23 सितम्बर 2018 रविवार को गणपति विसर्जन के साथ समाप्त होगा। गणेशोत्सव के अंतिम दिन गणपतिजी का व्विसर्जन किया जाता हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते है। दिव्या दत्ता ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की है। बप्पा की मूर्ति से लेकर पूरी सजावट दिव्या ने खुद की है। दिव्या हर साल गणपति बप्पा का बेसब्री से इंतजार करती हैं, जिनकी वजह से घर में रौनक रहती है। दिव्या का कहना है कि बप्पा उन्हें पूरे साल अच्छा और बेहतर काम करने की शक्ति देते हैं।

मीडिया ग्रुप से बातचीत में दिव्या दत्ता ने बताया कि जब बप्पा उनके घर आते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि उनका बड़ा भाई विदेश से वापस आया है। आम तौर पर हमारा कोई रिश्तेदार विदेश से घर आता है तो हम जिस तरह की तैयारियां करते हैं और घर में एक सेलिब्रेशन का माहौल होता है, बिल्कुल वैसे ही फीलिंग दिव्या दत्ता को गणपति बप्पा के आने पर होती है।

bollywood,ganesh chaturthi 2018,divya dutta,ganesh puja ,बॉलीवुड,गणेश चतुर्थी,दिव्या दत्त

दिव्या दत्ता ने बताया कि बप्पा की मूर्ति लाने से लेकर घर की सारी चीजें सारी तैयारियां वह खुद करती हैं। पंजाबी परिवार से होने की वजह से घर में ही सारा प्रसाद बनता है। रिश्तेदारों और जानकार मिलने आते हैं, पूरे घर में मानो शादी का माहौल रहता है साथ ही बप्पा के वापस जाने पर थोड़ी तकलीफ जरुर होती है। लेकिन उन्हें यह भी उम्मीद होती है कि जल्दी बप्पा अगले बरस वापस आएंगे। दिव्या दत्ता का मानना है कि विसर्जन के बाद उनके कई साथी मिलकर बीच पर जाकर क्लीनिंग भी करते हैं, क्योंकि विसर्जन के बाद जो भी पूजा के अवशेष बीच पर पड़े होते हैं उन्हें हटाना भी हमारी जिम्मेदारी है। दिव्या ने कहा कि वह लोगों से आह्वान करती है कि उन्हें भी यह करना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com