टाइगर से ब्रेकअप के बाद बदला दिशा पाटनी का अंदाज, देखे तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Oct 2018 12:46:24

टाइगर से ब्रेकअप के बाद बदला दिशा पाटनी का अंदाज, देखे तस्वीरें

'बागी 2' के स्टार्स टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff और दिशा पाटनी Disha Patani पिछले तीन सालों से एक दुसरे को डेट कर रहे थे लेकिन अब इन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है। खबर की माने तो ‘बीते कुछ ही दिनों में दोनों के बीच कई बार लड़ाई हुई है। दोनों ने मिलकर कई बार अपने रिश्ते को एक नई शुरूआत देने की कोशिश की है लेकिन फेल रहे हैं। इसी वजह से दोनों ने अब अलग होने का फैसला किया है। दोनों के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट हैं, जिन पर ये ध्यान लगाना चाहते हैं।’ वैसे आपको बता दे, इन दोनों ने कभी भी मीडिया के सामने अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया। इसके बावजूद यह दोनों अक्सर एक दुसरे के साथ लंच और डिनर डेट करते कई बार स्पॉट किए गए। लेकिन अब आपसी मतभेद के कारण टाइगर और दिशा ने ब्रेक-अप करने का बड़ा फैसला किया। ब्रेकअप के बाद दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में दिशा पाटनी बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही है। इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दिशा पाटनी इस रिश्ते को तोड़ने के बाद काफी रिलैक्स फील कर रही है।

bollywood,disha patani,disha patani latest photoshoot,tiger shroff ,बॉलीवुड,दिशा पाटनी,दिशा पाटनी फोटोशूट

बता दे, डांस पार्टनर से लेकर मूवी को-स्टार तक इन दोनों के बीच हमेशा अच्छी केमिस्ट्री देखी गई है, फिर चाहे ऑनस्क्रीन की बात हो या ऑफस्क्रीन की। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात नहीं की। लेकिन इन दोनों का कई मौकों पर साथ दिखना कुछ और ही कहानी कहता था। इन्हें अक्सर डिनर डेट पर तो कभी किसी इवेंट पर देखा जाता रहा है। जब टाइगर और दिशा का पहला म्यूज़िक विडियो रिलीज़ हुआ उसी वक्त से इनके फैंस को इनकी केमिस्ट्री का अंदाज़ा लग गया था। लेकिन बात अगर इनके बीच की अनबन की है तो यह थोड़ा अजीब तो लग ही रहा। ऐसा कहने के पीछे मुख्य कारण है कि इन दोनों ने इस साल ही एक ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाग़ी 2' में साथ काम किया था।

काम की बात करें तो दिशा पटानी सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी तो वहीं टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी लीड रोल में है। इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com