दिशा पटानी ने इस अंदाज से दी प्रिया प्रकाश वॉरियर को टक्कर, वीडियो कर देगा आपको दीवाना

By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Sept 2018 1:52:10

दिशा पटानी ने इस अंदाज से दी प्रिया प्रकाश वॉरियर को टक्कर, वीडियो कर देगा आपको दीवाना

प्रिया प्रकाश वॉरियर Priya Prakash Varrier की आँखों का जादू अभी लोगों के सर से नहीं उतरा उससे पहले ही बॉलीवुड की हर दिल अजीज दिशा पटानी Disha Patani ने प्रिया की कॉपी करके अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। साल की शुरुआत यानी फरवरी में स्कूल ड्रेस पहने एक कमसिन और शरारती अंदाज वाली प्रिया ने लोगों दिलों को ठंडक दी थी। यह वीडियो इतना वायरल हुआ था कि प्रिया को लोगों ने नेशनल क्रश का तमगा दे दिया था। दिशा पटानी ने प्रिया की मिमिक्री करने वाले वीडियो में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे पूरी तरह से मलयाली ब्यूटी प्रिया जैसी नजर आ रही हैं। उनकी स्कूल का ड्रेस कलर हो या फिर फल्की चोटी। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आपने प्रिया और दिशा को ज्यादा गौर से नहीं देखा तो दोनों में अंतर करना भी मुमकिन नहीं होगा।

किसे मारी दिशा ने आंख

दिशा इस वीडियो में मीमस को लेकर थोड़ी मजाकिया नजर आ रही हैं। यहां ईंट से ईंट बजाने की जगह वह मीम से मीम बजाने की बात की जा रही है। वीडियो मीम बनाने वालों पर एक कॉमेडी वाला तंज है। वैसे कुछ भी कहा जाए वीडियो देखकर आप अपने चेहरे पर आने वाली स्माइल को रोक नहीं पाएंगे।

दरअसल, प्रिया ने मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म कुछ वक्त पहले रिलीज हो चुकी है लेकिन वह अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फेमस हो गई थीं। प्रिया का सोशल मीडिया पर अब भी काफी क्रेज है।

bollywood,priya prakash varriers,disha patani,viral video ,बॉलीवुड,प्रिया प्रकाश वॉरियर,दिशा पटानी

बता दें कि दिशा इन दिनों अपनी आने वाली बिग बजट सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में दिशा कटरीना कैफ, नोरा फतही और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ होंगी। यह फिल्म अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं, अली अब्बास जफर सलमान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुलतान के भी डायरेक्टर रहे हैं। यह फिल्म दिशा के करियर की बड़ा मोड़ मानी जा रही है। वैसे दिशा के फैंस सोशल मीडिया पर अब भी उन्हें सर आंखों पर बैठाए हैं।

टाइगर और दिशा ने जुदा की अपनी राहें

टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff और दिशा पटानी Disha Patani लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों एक्टर्स ने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया लेकिन अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह दोनों स्टार्स अब एक दूसरे से अलग हो गए हैं। खबर है कि दिशा इन दिनों टाइगर से नाराज चल रही हैं जिसकी वजह नई एक्ट्रेस से बढ़ती नजदीकियां है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है। कहा जा रहा है कि दिशा इन दिनों किसी और के साथ बिजी हैं तो वहीं टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की को-स्टार तारा सुतारिया से नजदीकियां बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से इन दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक अब इन दोनों स्टार्स ने सिर्फ दोस्ती के रिश्ते को ही आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अगर यह खबर सही है तो यह एक बड़े झटके जैसा हैै।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com