लंग्स फंक्शन की वजह से बिगड़ी दिलीप कुमार की सेहत, अस्पताल में कराया भर्ती

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Oct 2018 09:22:36

लंग्स फंक्शन की वजह से बिगड़ी दिलीप कुमार की सेहत, अस्पताल में कराया भर्ती

ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार Dilip Kumar की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें इस बार लंग्स में इनफेक्शन हो गया है। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दोबारा अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। दरअसल, उन्हें बीते शुक्रवार से ही बुखार था जिसके बाद उन्हें दवाई दी गई है जिससे कि उनके लंग्स फंक्शन करना शुरू कर दें। 95 साल के दिलीप कुमार कई दिनों से कुछ खा नहीं पा रहे थे। उन्हें नली के जरिए ही खाना खिलाने की कोशिश की जा रही थी। क्योंकि दिलीप कुमार की अब उम्र भी काफी हो चुकी है ऐसे में उन्हें कई सारी और दिक्कतें भी पेश आ रही हैं। दो नर्सों को उनके पास ही रखा गया है ताकि उनकी देखभाल की जा सके। बता दे, 2 सप्ताह पहले भी उन्हें निमोनिया की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

5 सितंबर को भी करवाया गया था भर्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिलीप कुमार साहब को 5 सितंबर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बारे में उनके पारिवारिक दोस्त ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी लेकिन इस बार सायरा बानो ने उनके इनफेक्शन और बुखार को लेकर किसी भी तरह का कोई रिप्लाई नहीं किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com