सोनाक्षी सिन्हा को लेकर डायना पेंटी ने कही इतनी बड़ी...

By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Aug 2018 08:08:14

सोनाक्षी सिन्हा को लेकर डायना पेंटी ने कही इतनी बड़ी...

सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha के साथ फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phirr Bhag Jayegi' में काम कर चुकीं डायना पेंटी Diana Penty ने अपनी को-स्टार को लेकर बात कही है। डायना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सोनाक्षी सकारात्मक सोच रखने वाली और जमीन से जुड़ी शख्सियत करार दिया।

डायना ने कहा, 'सोनाक्षी के साथ कम करके बहुत मजा आया। जिन लोगों से मैं मिली हूं, उनमें सोनाक्षी सबसे अच्छी, अधिक सकारात्मक और जमीन से जुड़ी शख्सियतों में से एक हैं। वह काफी जिंदादिल हैं और जोश से भरपूर हैं। जिससे उनके आसपास के लोगों को भी स्फूर्ति मिलती रहती है'।

bollywood,diana penty,sonakshi sinha,happy phirr bhag jayegi ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,डायना पेंटी,हैप्पी फिर भाग जाएगी

डायना ने कहा, 'आप सोच सकते हैं, हमारे पास वास्तव में कई सारे खुशदिल लोग थे, जिस कारण शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया'। 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 2016 में आई हिट फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है।

डायना ने फिल्म के पहले हिस्से में घर से भागी दुल्हन का किरदार निभाया था। सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बतौर अभिनेता मुझे गर्व महसूस होता है कि 'हैप्पी भाग जाएगी' ने इतनी प्रशंसा हासिल की। जिसके लिए निर्माताओं को इसके सीक्वल के बारे में सोचना पड़ा'।

bollywood,diana penty,sonakshi sinha,happy phirr bhag jayegi ,बॉलीवुड,सोनाक्षी सिन्हा,डायना पेंटी,हैप्पी फिर भाग जाएगी

डायना ने कहा, 'और जो सबसे खास बात इस सीक्वल की है, वह यह कि इसमें पहले हिस्से का भाव 'खुशी' बरकरार है। साथ ही मुदस्सर ने फिल्म की पुरानी कास्ट को दोबारा लिया है। फिर से साथ आना बड़ा ही मनोरंजक था'।

यह फिल्‍म हैप्‍पी नाम के चलते हुए कंन्‍फ्यूजन के बारे में है। पहली हैप्‍पी (डायना पेंटी) और गुड्डू (अली फजल) की शादी हो चुकी है। गुड्डू को चीन में एक म्‍यूजिकल शो ऑफर होता है और इसके लिए वह अपनी पत्‍नी के साथ चीन पहुंच जाते हैं। लेकिन यहां हैप्‍पी नाम के कंफ्यूजन के चलते जो लोग पहली हैप्‍पी को लेने आते हैं, वह दूसरी हैप्‍पी सोनाक्षी सिन्‍हा को उठाकर ले जाते हैं। यह हैप्‍पी भी गुंडो के चंगुल से भाग जाती है और फिर उसे मिलता है खुशवंत सिंह (जसी गिल), जो उसकी इस पूरे सफर में मदद करता है। हैप्‍पी को किडनैप करने वाले लोग सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि बग्‍गा और पाकिस्‍तान से उसमान अफरीदी को भी किडनैप करते हैं। यहीं से शुरू होता है यह पूरा सियाप्‍पा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com