धड़क की सक्सेस पार्टी, ब्लैक ड्रेस में पहुंची जहान्वी कपूर, देख कायल हुए लोग, तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 10 Aug 2018 12:06:16

धड़क की सक्सेस पार्टी, ब्लैक ड्रेस में पहुंची जहान्वी कपूर, देख कायल हुए लोग, तस्वीरे

गुरूवार को मुंबई में फिल्म 'धड़क' की सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां फिल्म से जुड़े क्रू और स्टार्स वहां जश्न मनाने के लिए काफी सज-धजकर पहुंचे थे। इस दौरान जाह्नवी कपूर, बहन ख़ुशी कपूर और ईशान खट्टर के अलावा फिल्म के निर्माता करण जौहर भी मौजूद थे। ऐसा लगता है कि पार्टी का ड्रेस कोड ब्लैक कलर था, जहां लगभग सभी ने इसे फॉलो करते हुए ब्लैक ही पहना था। इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी जाह्नवी की ड्रेस। धड़क की सक्सेस पार्टी जाह्नवी बेहद छोटी ड्रेस में पहुंची। उन्होंने ईयरिंग्स और ओपन हेयर के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। इस ब्लैक ड्रेस में वो खुबसूरत तो लग रही थी लेकिन ये ड्रेस हद से ज्यादा छोटी थी। उनका यह लुक काफी हॉट था, जोकि उनके फैन्स को पसंद भी आ रहा हैं।

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर


bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

bollywood,dhadak,jhanvi kapoor,karan johar,ishaan khattar,bollywood party photos ,बॉलीवुड,धड़क,जहान्वी कपूर,ईशान खट्टर,करण जौहर

बता दे, 'धड़क' पिछले महीने 20 जुलाई को रिलीज़ हुई, जिससे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया है। इस सक्सेस पार्टी में श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी पहुंची। हाल ही में खबर आई कि जाह्नवी से प्रेरित होकर अब खुशी भी फिल्मों में आना चाहती हैं। हालांकि, अब तक कहा जा रहा था कि खुशी का इंटरेस्ट मॉडलिंग में है। वही धड़क की कमाई के बारे में बात करे तो इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा यानी 60 करोड़ का बिजनेस किया हैं। वहीं वर्ल्डवाइड में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। बता दें, फिल्म धड़क ईशान की दूसरी और जाह्नवी की पहली फिल्म थी। खबर हैं कि, जाह्नवी बहुत जल्द करण जौहर की अगली फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म करण के डायरेक्शन में बनेगी। इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें, फिल्म में जाह्नवी, विक्की कौशल की पत्नी के रूप में दिखी देगी। ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com