दीपिका और रणवीर की शादी की तारीख हुई फाइनल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड

By: Priyanka Maheshwari Sun, 21 Oct 2018 10:42:26

दीपिका और रणवीर की शादी की तारीख हुई फाइनल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल दीपिका पादुकोण Deepika Padukone और रणवीर सिंह Ranveer Singh दीवाली के बाद इसी साल 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रणवीर और दीपिका के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स से हिंदी और इंग्लिश भाषा में वेडिंग कार्ड जारी किया गया है। मगर हिंदी के कार्ड में शब्दों की गलतियों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स इन सितारों की खिंचाई कर रहे हैं।

दीपिका और रणवीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। दोनों ने शादी का कार्ड ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें शादी की तारीख लिखी है। यह हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों ही भाषा में शेयर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, चूंकि यह मौका दीपिका और रणवीर के लिए बेहद खास है, इसलिए इस शादी में सिर्फ दोनों के खास दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,wedding card,viral ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

वेडिंग कार्ड में लिखा है, 'हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है ''की'' हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर 2018 को तय हुई है।' उसमें आगे लिखा है, 'इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं। बहुत सारा प्यार, ''दीपिका'' और रणवीर।'

हिंदी के कार्ड में दो गलत शब्द 'की' और 'दीपीका' यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनको कोस रहे हैं। बता दें कि हिंदी के इन वाक्यों में ''की'' के स्थान पर 'कि' और ''दीपीका'' की जगह 'दीपिका' लिखा जाना चाहिए था।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,wedding card,viral ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर की शादी इटली के 'लेक कोमो' में होगी। इस हाईप्रोफाइल विवाह समारोह में दोनों परिवारों के करीब दो दर्जन नजदीकी मेहमान शामिल होंगे। हालांकि, वेडिंग कार्ड में वेन्यू का उल्लेख नहीं किया गया।

गौरतलब है कि रणवीर सिंह आजकल रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में काफी व्यस्त चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यह भी सुनने को मिल रहा है कि दीपिका ने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सपना दीदी' के लिए जो साइनिंग अमाउंट लिया था उसे वह वापस कर चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com