Deepika-Ranveer Marriage : दीपिका पादुकोण ने रणवीर के लिए खरीदा ये खास तोहफा, शादी की ज्वैलरी के लिए खर्च किए इतने करोड़ रूपये
By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Nov 2018 1:59:59
दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) लंबे समय तक चले अपने रिलेशनशिप के बाद अब शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इसी महीने की 14 तारीख को दोनों एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक रहने का वादा लेने वाले है। दीपिका और रणवीर की शादी ( Deepika Ranveer Marriage ) की रस्में कुल 2 दिन तक चलेगी और इसकी तैयारी काफी दिन पहले ही शुरु हो चुकी है। हाल ही में बेंगलुरु स्थित दीपिका के घर पर नंदी पूजा हुई है जिसमे दीपिका ऑरेंज कलर के सूट में नजर आईं। उन्होंने कानों में बड़े बड़े ईयररिंग्स पहने हुए थे वही कल ही रणवीर के घर पर सत्यनारायण की पूजा और हल्दी की रस्में पूरी हुई। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ये शादी कलर कॉर्डिनेटेड होगी। न सिर्फ फैमिली बल्कि वेटर्स को भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफ्स के साथ एक करार किया गया, जिसमें ये शर्त होगी कि वे जो रेसीपी इस शादी में इस्तेमाल करेंगे, उसे कहीं और नहीं दोहराएंगे। इसके लिए एक लिखित बॉन्ड साइन किया गया है। ये सभी डिशेस बेहद खास होंगी। दीपिका की शादी का जोड़ा सब्यसाची डिजाइन कर रहे है और ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि शादी वाले दिन दीपिका बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली है। कुछ दिन पहले ही दीपिका ने अपने लिए एक खूबसूरत मंगसूत्र भी खरीदा है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक दीपिका ने अपनी शादी की ज्वैलरी के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा कर दिया है। साथ ही दीपिका ने अंधेरी स्थित ज्वैलरी स्टोर से रणवीर के लिए एक चेन भी खरीदी है। खबरों के मुताबिक जब दीपिका ये चेन खरीदने गई थी तो ज्वैलरी शॉप को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।
बता दे, शादी समारोह में कुल चार ग्रैंड फंक्शन होंगे। इसमें रिसेप्शन सहित और भी कई फंक्शन होंगे। इस शादी में परिवार के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी हिंदू रीती रिवाज के अनुसार की जायेगी। वहीं, मेहमानों से रिक्वेस्ट की है कि शादी के दौरान वे फोन का इस्तेमाल ना करें।