कंडोम ब्रांड ने कुछ इस तरह दी रणवीर को शादी की बधाई, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Nov 2018 3:39:16

कंडोम ब्रांड ने कुछ इस तरह दी रणवीर को शादी की बधाई, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की दमदार केमेस्ट्री पर हर कोई जान छिड़कता है। छह साल के रिलेशनशिप के बाद बुधवार को आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी की, वहीं गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की जाएगी। शादी के बाद से ही दोनों को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एक ओर इंडस्ट्री से दोनों को बधाइयां मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े ब्रांड्स ने भी इस कपल को शुभकामनाएं दी हैं। रणवीर सिंह द्वारा एंडोर्स किए जाने वाले कई ब्रांड्स ने उन्हें बधाई दी है, जिसमें ड्यूरेक्स की बधाई फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है।

ट्विटर पर वायरल हुई ड्यूरेक्स की बधाई ट्विटर पर वायरल हुई ड्यूरेक्स की बधाई दीपिका-रणवीर की शादी के बाद से चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन ट्विटर पर कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स की बधाई वायरल हो गई है। रणवीर सिंह इंडस्ट्री के पहले मेनस्ट्रीम एक्टर हैं जो किसी कंडोम ब्रांड के एंबैस्डर हैं। ड्यूरेक्स ने अपने ब्रांड एंबैस्डर को बड़े ही अनोखे अंदाज में बधाई दी है। ड्यूरेक्स की इस बधाई पर फैंस के खूब मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। वैसे ड्यूरेक्स पहली बार इस कारण से चर्चा में नहीं है, ऐसी बधाइयां वो विराट-अनुष्का और सोनम-आनंद को भी दे चुका है।

अमूल ( Amul ) ने भी ब्रैंड एंबैस्डर को यूं दी शुभकामनाएं रणवीर सिंह अमूल से भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में वो अपने ब्रांड एंबैस्डर को बधाई देने में कैसे पीछे रहता। अमूल ने इटली के लेक कोमो के सामने खड़े रणवीर-दीपिका का एक बेहद प्यारा पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें दोनों शादी के जोड़े में खड़े हैं और एक-दूसरे को ब्रेड टोस्ट खिला रहे हैं। इसपर लिखा है, 'रणवीर अब सिंगल नहीं रहे।'

कोटक ( Kotak ) ने दे डाला शादी का न्योता वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank ) ने भी अपने फेवरेट ब्रांड एंबैस्डर को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। कोटक ने एक वीडियो पोस्ट कर सभी को साल की सबसे बड़ी शादी में शामिल होने का न्योता दिया है। दीपिका-रणवीर को इंडस्ट्री के लोगों ने भी बधाई दी है। करण जौहर से लेकर निमरत कौर ने कपल को जिंदगी के नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,wedding wishes,durex,amul ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

लाल चुनरी जिसपर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !!

दीपिका और रणवीर ने दोनों शादियों में बॉलीवुड के सबसे फेवरेट डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के आउटफिट्स पहनें। जूलरी से लेकर लहंगे, साड़ी, कुर्ता और शेरवानी तक, सभी कुछ सब्यासाची का डिज़ाइन किया हुआ था। दीपिका पादुकोण के इस खूबसूरत लाल लहंगे में सबसे खास रही उनकी ओढ़नी, जिसे देखते ही सबकी नज़रें वहीं टिक गई। लाल जोड़े में सजी दीपिका के इस पूरे लुक में सबसे खास उनकी लाल चुनरी थी, जिस पर लिखा हुआ था - सदा सौभाग्यवती भव: !! यह चुनरी दुल्हन को सिर पर उढ़ाऊ जाती है। जो खासकर लड़के वालों की तरफ से आती है। इस चुनरी के अलावा दीपिका पादुकोण की सगाई की अंगूठी भी बेहद खास थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,wedding wishes,durex,amul ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

दीपिका को पहनाई करोड़ों की अंगूठी

दीपवीर ( DeepVeer ) की शादी की तस्‍वीर सामने आते ही सब का ध्‍यान दुल्‍हन लाल जोड़े में सजी दीपिका पादुकोण की हाथ की अंगूठियों पर गया। खुबसूरत अंगूठियों से सजे दीपिका के हाथ में उनकी सगाई की भी अंगूठी नजर आ रही है। डायमंड की यह खूबसूरत रिंग दीपिका के हाथों पर काफी जच रही है। आपको बता दें कि रणवीर ने अपनी 'मस्‍तानी' के लिए करोड़ों की यह रिंग काफी समय लेकर बनवाई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस अंगूठी की कीमत कितनी है तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 2.7 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह सिंगल सोलिटेयर स्कवेयर डायमंड रिंग है, जो काफी खूबसूरत है। बता दें कि पिछले साल शादी के बंधन में बंधी अनुष्‍का शर्मा को उनके पति विराट कोहली ने लगभग 1 करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी। जबकि वहीं सोनम कपूर की वेडिंग रिंग की कीमत 90 लाख बताई जा रही है।

बता दें, पिछले दो दिनों के भीतर रणवीर-दीपिका की शादी (Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding) को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी। शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा गया। अब दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) बेंगलुरू और मुम्बई में शादी की रिसेप्शन देंगे। लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका बेंगलुरू में 21 नवंबर को और रणवीर मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे। बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुम्बई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com