दीपिका पादुकोण के 'पल्लू' को सवारते हुए बोले रणवीर सिंह 'हमारी शादी हो चुकी है अब कौन करेगा..', देखे वायरल वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Nov 2018 08:14:04

दीपिका पादुकोण के 'पल्लू' को सवारते हुए बोले रणवीर सिंह 'हमारी शादी हो चुकी है अब कौन करेगा..', देखे वायरल वीडियो

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की है। कल दीपिका और रणवीर का वेडिंग रिसेप्‍शन ( Deepika Ranveer Reception Party ) बेंगलुरू के होटल द लीला पैलेस में हुआ इस दौरान दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। गोल्‍डन साड़ी में दीपिका और हरे रंग की जड़ी हुई शेरवानी में रणवीर सिंह काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। तीन फिल्‍मों में साथ काम कर चुके और अब दीपिका को अपनी पत्‍नी बना चुके रणवीर अपने रिसेप्‍शन में अपनी दुल्‍हन के चेहरे से नजर ही नहीं हटा पा रहे थे। इस दौरान रणवीर दीपिका के लिए काफी केयरिंग भी नजर आए। रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। दरहसल, स्टेज पर अचानक दीपिका पादुकोण का पल्लू जमीन में उलझ जाता है, जिसे सही करने के लिए रणवीर अपनी जगह से हटकर उनका पल्लू सही करने लगे और जैसे ही यह पल्लू सही हुआ तो उन्होंने सबसे पहले दीपिका को फ्लाइंग किस दिया और अपनी जगह पर आकर खड़े हो गए। इसे देखने के बाद सामने खड़े कैमरापर्सन्स में से किसी ने उन्हें कहा कि आप तो पल्लू भी संभालने लगे। जिसपर रणवीर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 'अरे तो हमारी शादी भी हो चुकी है अब कौन करेगा...' रणवीर सिंह की यह रोमांटिंक अदा को देखने के बाद हर कोई उनकी वाहवाही करता हुआ दिखाई दिया। बता दें, स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर सिंह ने वहां मौजूद मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,bengaluru,reception party,deepika ranveer reception party ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में इस जोड़ी का वेडिंग रिसेप्‍शन 1 दिसंबर को होने जा रहा है। मुंबई में इस जोड़ी का रिसेप्‍शन होटल ग्रैंड हयात में होगा, जिसके इनविटेशन कार्ड्स मेहमानों तक पहुंच गए हैं। रिसेप्‍शन से पहले दीपिका अपने वेडिंग रिसेप्‍शन वेन्‍यू पर पहुंचीं और उन्‍होंने पूरी तैयारियों का जायजा लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com