शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर देखने के बाद यह रहा बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन, कहा - 'अब नहीं हो रहा इंतजार'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Nov 2018 10:04:48

शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर देखने के बाद यह रहा बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन, कहा - 'अब नहीं हो रहा इंतजार'

आनंद एल राय Anand L Rai और शाहरुख खान Shah Rukh Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जीरो Zero' के ट्रेलर को लॉन्च हो चुका है। तक़रीबन 180 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई इस फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। वैसे तो शाहरुख की हर फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज रहता है लेकिन इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दरहसल, इस फिल्म में शाहरुख खान बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। वही जीरो का ट्रेलर देखने के बाद रिलीज़ से पहले सभी ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार कर दिया है। बॉलीवुड जगत की कई हसीनाएं इस ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हो चुकी है।

आलिया भट्ट से लेकर माधुरी दीक्षित और स्वरा भास्कर समेत कई लोगों ने इस ट्रेलर की जमकर तारीफ की है और हर किसी का यही कहना है कि शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अपनी अदाकारी से ट्रेलर में चार चांद लगा दिया है। आलिया ने अपने ट्विटर पर शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर को रिट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह काफी स्पेशल है। आप सभी मैजिकल है। इस फिल्म को देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकती हूं।

माधुरी ने जीरो का ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया है कि जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान। जीरो का ट्रेलर आपके फैंस के लिए एक परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट है। आप सफल हो और आपको ढ़ेर सारा प्यार, आशा करती हूं कि आपका साल शानदार तरीके से बीते।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके जीरो के ट्रेलर की खूब तारीफ की है। स्वरा ने अपने ट्वीट में अनुष्का और कटरीना की जमकर तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि अब 21 दिसम्बर का इंतजार नहीं होता है।

टीवी जगत के जाने माने कलाकार नकुल मेहता ने भी शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है।

ट्रेलर के लांच के दौरान शाहरुख खान ने कहा जीरो में बौने का रोल करना उनके लिए मुश्किल नहीं था। वे कहते हैं, ''मेरे लिए ये करेक्टर आसान था। लेकिन अनुष्का शर्मा के लिए मुश्किल। मेरी परेशानी VFX और सिनेमेटोग्राफी से आसान हो गई थी। फिल्म करते वक्त मैंने फ्रीडम फील की। ये फिल्म बनानी नहीं थी जीनी थी। ये मूवी जिंदगी का फलसफा है।''

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है और ये फिल्म 21 दिसम्बर, 2018 के दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए दस्तख दे देगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com