रिलीज से पहले एक बार फिर विवादों में फंसी 'केदारनाथ', सारा अली खान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Dec 2018 4:06:59

रिलीज से पहले एक बार फिर विवादों में फंसी 'केदारनाथ', सारा अली खान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ (Kedarnath)' फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है। हालाकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है। फिल्म के दो सीन कट करने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म के कौन से दो सीन काटे गए हैं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है। लव जिहाद के आरोपों के बाद अब इस पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप भी लग गए हैं। इसी कारण अब सारा अली खान समेत सुशांत सिंह राजपूत और अन्य दो लोगों के खिलाफ़ मामला दायर किया गया है।

bollywood,sara ali khan,sushant singh rajput,kedarnath ,बॉलीवुड,सारा अली खान,सुशांत सिंह राजपूत,केदारनाथ

हरिद्वार की न्यायिक मजिस्ट्रेट रितिका सेमवाल की अदालत में केदारनाथ फिल्म पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमे सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक कपूर, प्रज्ञा कपूर के खिलाफ़ आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की है।

फिल्म केदारनाथ का केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों से लेकर राजनीतिक दलों ने विरोध किया है। फिल्म के विरोध में उतरे लोगों ने फिल्म के हीरो और हीरोइन के बीच दर्शाए गए इंटीमेट दृश्यों को धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए आपत्तिजनक करार दिया। बता दें कि सुशांत सिंह और सारा अली खान की ये फिल्म इस साल 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म 'केदारनाथ' एक लव स्टोरी है, जो उत्तराखंड में आई बाढ़ की त्रासदी पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं जबकि डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com