B'Day Spcl: साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आने वालीं रम्या बॉलीवुड में भी दिखा चुकी है अपना दमखम, इन बड़े सितारों के साथ किया है काम

By: Priyanka Maheshwari Sat, 15 Sept 2018 09:20:05

B'Day Spcl: साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आने वालीं रम्या बॉलीवुड में भी दिखा चुकी है अपना दमखम, इन बड़े सितारों के साथ किया है काम

फिल्म 'बाहुबली Bahubali' भारतीय सिनेमा की ना केवल सबसे बड़ी हिट फिल्म है बल्कि इस फिल्म ने कई किरदारों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। सभी किरदारों ने अपने रोल को इस कदर बखूबी से निभाया कि असल जिंदगी में भी लोग इस फिल्म के सितारों को अपने किरदार के नाम से जानने लगे। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए इनमें से बाहुबली की मां शिवगामी देवी Shivgami का नाम नया नहीं है। उन्हें भूलना इतना आसान भी नहीं। आखिर उनका वचन ही उनका शासन जो है। फिल्म में गुस्सैल चेहरा, माथे पर चमक और वीरांगना जैसी शख्सियत शिवगामी यानी रम्या कृष्णन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रम्या कृष्णन Ramya Krishnan का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। 13 साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। अपने दमदार एक्टिंग से रोंगटे खड़े कर देने वालीं राम्या असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बॉलीवुड सफर को याद करना जरूरी है। मुख्य रूप से साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आने वालीं रम्या बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। पांच साल के छोटे से बॉलीवुड सफर में रम्या को अमिताभ से लेकर शाहरुख तक जाने-माने सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। चलिए रम्या के जन्मदिन पर उनके इस बॉलीवुड सफर (1993-1998) की कुछ यादें ताजा करते हैं-

1993 में आई फिल्म 'खलनायक' में रम्या 'नायक नहीं खलनायक है तू' पर संजय दत्त के साथ डांस करती नजर आई थीं।

1996 में 'चाहत' फिल्म में रम्या ने ग्रे शेड का कैरेक्टर निभाया था. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं.

1998 में 'बड़े मियां छोटे मियां' में रम्या अमिताभ के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी, लेकिन इस फिल्म के बाद रम्या किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आईं।

1997 में 'बनारसी बाबू' फिल्म में वह गोविंदा के साथ नजर आई थीं। उनके बोल्ड अवतार ने कई लोगों को दीवाना बना लिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com