शानदार रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन, दो दिन में कमाए इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Oct 2018 1:01:34

शानदार रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन, दो दिन में कमाए इतने करोड़

दशहरा के मौके पर गुरुवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana की फिल्म 'बधाई हो Badhai Ho' लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई। पहले दिन 7.29 करोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को 11.67 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म ने दो दिन कुल 18.96 करोड़ की कमाई कर ली है। दो दिन में फिल्म की इतनी कमाई को देखते हुए तरण ने उम्मीद जताई है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्म और भी कमाई करेगी।

आयुष्मान एक के बाद एक ऐसी फिल्में करते जा रहे है, जिससे आम आदमी आसानी से कनेक्ट हो जाता है और यही कारण है कि थिएटर में आयुष्मान की फिल्म पर पैसा लगाने के लिए दर्शक कतराता नहीं है क्योंकि वह इस बात को लेकर बेफ्रिक होता है कि आयुष्मान की फिल्म है तो पैसा वसूल ही होगी।

बता दें, आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana की ऑनस्क्रीन मम्मी प्रेग्नेंट क्या हुई, पूरे शहर में ही हंगामा मच गया, और इस हटकर टॉपिक पर बनी फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। 'बधाई हो' फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं, जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता (Neena Gupta) प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है। 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ बनी है। फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं। 'बधाई हो' फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com