Box Office Collection: करवा चौथ पर 'बधाई हो' की बढ़ गई कमाई, 'बाजार' में भी दिखा मामूली उछाल
By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Oct 2018 4:11:28
आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana और सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra स्टारर फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बधाई हो Badhaai Ho' की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक इस फिल्म ने 76 करोड़ रुपए का बिज़नस कर लिया है। 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने करवा चौथ यानी शनिवार को 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'बधाई हो' फिल्म ने अपनी रिलीज वाले दिन गुरुवार को 7.35 करोड़, शुक्रवार को 11.85 करोड़, शनिवार को 12.80 करोड़, रविवार को 13.70 करोड़, सोमवार को 5.65 करोड़, मंगलवार को 5.50 करोड़, बुधवार को 5 करोड़, गुरुवार को 4.25 करोड़, शुक्रवार को 3.40 करोड़ रुपए और करवा चौथ यानी शनिवार को 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
फिल्म ने नौ दिनों में कुल 76 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। उधर, सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 7.17 करोड़ रुपए का कारोबार किया। तरण आदर्श की मानें तो 'बधाई हो' फिल्म आगामी पंद्रह दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी। हालांकि, दीवाली पर रिलीज होने जा रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के आने से इसकी कमाई की गति धीमी जरूर पड़ जाएगी। उम्मीद है कि फिल्म दिवाली तक 100 रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी।
#BadhaaiHo will cruise past ₹ 80 cr mark today... Second Sat witnessed 91.18% growth… Question is, will it join the ₹ 100 cr Club?... Much depends on how strong it trends till #TOH arrives in #Diwali... [Week 2] Fri 3.40 cr, Sat 6.50 cr. Total: ₹ 76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2018
इसके साथ ही शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' पहले दिन पर 3.7 करोड़ और दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.10 करोड़ की कमाई कर ली है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 7.17 करोड़ रुपए कमाए हैं। सैफ अली खान की 'बाजार Baazaar' को फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं, लेकिन फर्स्ड डे कलेक्शन के मामले में उनकी फिल्म फिसड्डी रह गई। फिल्म बाजार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया हैं। बाज़ार के लिए उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग जैसे मुश्किल टॉपिक पर शानदार फिल्म बनने की कोशिश की हैं। बाजार में सैफ अली खान के अलावा रोहन मेहरा, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह मुख्य किरदार में हैं। फिल्म एनालिस्टों के अनुसार, मध्यप्रदेश में रिलीज होने पर इन फिल्मों की कमाई का आंकड़ा और भी बढ़ जाता। बता दें कि वहां इंटरटेनमेंट टैक्स के चलते सिनेमाघरों की हड़ताल चल रही है।
#Baazaar picks up pace on Day 2... Witnesses 33.55% growth, which is a healthy trend... Needs to regain lost ground by scoring higher numbers on Day 3 and also on weekdays... Mumbai circuit is performing better... Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr. Total: ₹ 7.17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2018