'बधाई हो' की शानदार कमाई, 8 दिन में कमाए इतने करोड़ रूपये

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 1:09:40

'बधाई हो' की शानदार कमाई, 8 दिन में कमाए इतने करोड़ रूपये

आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana और सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra स्टारर फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'बधाई हो Badhaai Ho' का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। इस फिल्म ने दशहरे से एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में दस्तख दी थी और मात्र 8 दिनों में इस फिल्म ने 66.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बता दे, इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है। अगर इसके हर दिन की कमाई पर नजर डाले तो इस फिल्म ने गुरुवार को कुल 7.35 करोड़, शुक्रवार को 11.85 करोड़, शनिवार को 12.80 करोड़, रविवार को 13.70 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म का जलवा कम नहीं हुआ और पहले सोमवार को ही फिल्म ने 5.65 करोड़, मंगलवार को 5.50 करोड़, बुधवार को 5 करोड़ और गुरुवार को कुल 4.25 करोड़ की कमाई की।

साल 2015 में तेवर जैसी फिल्म बनाने वाले अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की वाहवाही तो नहीं नहीं मिली थी लेकिन फिल्म ने अपनी कमाई से लागत बसूल ली थी। वही फिल्म जिस तरह ददूसरे हफ्ते में कमाई कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ये कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

बता दें, आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana की ऑनस्क्रीन मम्मी प्रेग्नेंट क्या हुई, पूरे शहर में ही हंगामा मच गया, और इस हटकर टॉपिक पर बनी फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। 'बधाई हो' फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं, जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता Neena Gupta प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है। 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा Sanya मल्होत्रा के साथ बनी है। फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव निभा रहे हैं। 'बधाई हो' फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com