सुई धागा : पहला दिन 11 करोड़, 3 दिन 40 करोड़!
By: Geeta Thu, 27 Sept 2018 3:54:45
शरत कटारिया के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है। अपनी घोषणा के समय से सुनियोजित तरीके से प्रचारित की गई इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म को देश के 2500 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है।
अनाधिकृत रूप से बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ‘सुई धागा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा कारोबार करने में सफल होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 11-12 करोड़ की ओपनिंग लेकर तीन दिन में 40 करोड़ का कारोबार करते हुए अपनी लागत वसूलने के साथ-साथ मुनाफे की ओर अग्रसर होगी।
हालांकि इस फिल्म की मेन लीड की पिछली फिल्में ‘अक्टूबर’ (वरुण धवन) और ‘परी’ (अनुष्का शर्मा) बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थीं। इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को पहली बार परदे पर एक साथ नजर आने वाले वरुण-अनुष्का की कैमिस्ट्री पसन्द आएगी।
इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ दक्षिण में रिलीज होगी फिल्म
'सुई धागा Sui Dhaaga' दक्षिण भारत South India में इंग्लिश सबटाइटल्स English Subtitles के साथ रिलीज होगी ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो खड़ी हिंदी में बोले गए हैं जिस वजह से दक्षिण भारतीयों को इन्हें समझ पाना थोड़ा मुश्किल है।
सिर्फ 25 करोड़ है फिल्म का बजट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे मनीश शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ है और फिल्म को ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की उम्मीद है।