अनुष्‍का शर्मा ने ली 'अनुष्‍का' के साथ सेल्‍फी, कौन असली कौन नकली पहचानना हुआ मुश्किल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Nov 2018 08:14:44

अनुष्‍का शर्मा ने ली 'अनुष्‍का' के साथ सेल्‍फी, कौन असली कौन नकली पहचानना हुआ मुश्किल

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan )के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) का वैक्स स्टच्यू ( Wax Statue ) कल सिंगापुर में रिवील किया गया। ये खबर तो पहले ही आ गई थी क‍ि अनुष्‍का शर्मा का स्‍टैच्‍यू सिंगापुर के मैडम टुसाड ( Madame Tussauds ) में लगाया जाएगा और अब इसकी झलक भी सामने आ गई है। अनुष्‍का शर्मा ( Anushka Sharma Wax Statue ) ने खुद इसकी झलक फैन्‍स के लिए शेयर की है। वैक्स स्टच्यू की तस्वीरों में अनुष्का शर्मा ग्रे सिल्वर रंग के गाउन में नजर आ रही हैं और उनके हाथों में फोन है जिससे वो सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं। इसके अलावा अनुष्का के वैक्स स्टच्यू के गले में नेकलेस और कान में इयररिंग्स भी दिख रही हैं। तस्वीरों में आप यह भी देख सकते हैं कि अनुष्का और उनके वैक्स स्टच्यू में यह पहचानना मुश्किल हो रहा हैं की असली कौन है और नकली कौन...

bollywood,anushka sharma,anushka sharma wax statue,madame tussauds ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,मैडम टुसाड

bollywood,anushka sharma,anushka sharma wax statue,madame tussauds ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,मैडम टुसाड

बता दें, अनुष्‍का शर्मा का ये मोम का पुतला सेल्‍फी पोज में बनाया गया है और अनुष्‍का इसको देखकर तस्‍वीरों में बेहद एक्‍साइटेड लग रही हैं। इसी के साथ ही अनुष्‍का शर्मा उन चंद स‍ितारों की ल‍िस्‍ट में शामिल हो गईं जिनके ऐसे पुतले फैन्‍स के ल‍िए लगाए गए हैं। बता दें क‍ि अनुष्‍का से पहले यहां ओपरा व‍िन्‍फ्रे और क्रिस्‍टि‍एनो रोनाल्‍डो जैसे स्‍टार्स के इंटरैक्‍ट‍िव स्‍टैच्‍यू म्‍यूज‍ियम की शोभा बढ़ा रहे हैं। बेशक अनुष्‍का शर्मा की इस उपलब्‍ध‍ि पर उनके फैन्‍स बेहद खुश होंगे। हालांक‍ि देखने की बात ये है क‍ि विराट कोहली कब इसे देखने पहुंचते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com