'परी' : टीजर के बाद आया पोस्टर, देख उड़ जायेंगे आपके होश

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Jan 2018 6:08:44

'परी' : टीजर के बाद आया पोस्टर, देख उड़ जायेंगे आपके होश

कुछ ही देर पहले अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'परी' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। अभी कल रात ही उन्होंने इस फिल्म के टीजर को रिलीज किया और कुछ देर में ही इस टीजर को फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है। इस टीजर में अनुष्का का डरावना लुक देखते ही बन रहा है। टीजर में अनुष्का का किरदार एक टक कैमरे की तरफ देख रहा है और देखते ही देखते उनका चेहरा खून और गहरे जख्मों से भर जाता है। वही टीजर को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं बिता कि इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। टीजर तो आपने देख लिया होगा अगर नहीं देखा तो यहा देख लें।

चलिए अब बात करतें है पोस्टर की इस पोस्टर में अनुष्का पहले से ज्यादा डरावनी लग रही है। और चौकाने वाली बात है कि इस पोस्टर में वो अकेली नहीं है उनके साथ कोई और भी है वो कोई इंसान नहीं बल्कि इंसानी रूप में कोई सुपरनैचुरल ताकत भी नजर आ रही है। हम उसको चुड़ैल भी बोल सकतें है। अब यह चुड़ैल कौन है इसका पता तो आने वालें दिनों में लगेगा फिलहाल पोस्टर देखने के बाद यह तो पक्का है कि यह फिल्म रियों की कहानी नहीं है हालांकि फिल्म का नाम 'परी' है बल्कि अनुष्का एक पीड़ित महिला के रोल में होंगी। फिल्म में एक भूत जरूर है लेकिन उसकी क्या भूमिका होगी ये साफ नहीं हो पाया है।

फिल्म के डायरेक्टर प्रोसित रॉय हैं। वहीं एक इवेंट के दौरान अनुष्का ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, "अच्छा सिनेमा चुनने में हमने हमेशा से ही दिल की सुनी है और हमारी दोनों फिल्मों (एन एच 10 और फिल्लौरी) को दर्शकों ने खूब पसंद किया। परी की कहानी बाँध कर रखने वाली है और हमारी टीम शानदार है। ये वाकई में ऐसी फिल्म है जिसका निर्माण करने में और दर्शकों तक इसे पहुँचाने में मुझे बहुत खुशी होगी।" फिल्म में अनुष्‍का के अलावा परमब्रत चटर्जी, रजत कपूर और ऋताभरी चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को अनुष्का प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com