नवदीप सिंह की अगली फिल्म, माधवन आउट, अनिल कपूर इन

By: Geeta Mon, 09 Apr 2018 8:05:49

नवदीप सिंह की अगली फिल्म, माधवन आउट, अनिल कपूर इन

मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ और ‘एनएच-10’ फिल्में बनाने वाले निर्देशक नवदीप सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजस्थान में कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आर.माधवन भी काम करने वाले थे लेकिन वे अपने कंधे की चोट के चलते इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि नवदीप सिंह ने आर.माधवन वाले किरदार के लिए अब अनिल कपूर को लेने का मानस बनाया है। अनिल कपूर इस फिल्म में पठान के किरदार में होंगे जिसने सैफ अली खान के परिवार की हत्या कर दी है। सैफ बचपन में हुई अपने परिवार की हत्या का बदला इस पठान से लेता है। आर.माधवन को इस फिल्म का किरदार व पटकथा बहुत पसन्द आई थी, लेकिन शूटिंग से पूर्व उन्हें अपने कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी जिसके चलते उन्हें यह फिल्म छोडऩी पड़ी है।

नवदीप सिंह अपनी इस फिल्म में ‘मुक्काबाज’ की नायिका जोया हुसैन और नायक मानव विज को पहले से ही जोड़ चुके हैं। अनिल कपूर जल्द ही सलमान खान स्टारर रेस-3 में नजर आने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि नवदीप अनिल कपूर को अपनी फिल्म में लेने में सफल हो जाएंगे।
कहा जा रहा है कि नवदीप सिंह की इस फिल्म का टाइटल ‘सूरमा’ तय किया गया है, लेकिन यह शीर्षक पहले से ही दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म के लिए तय हो चुका है ऐसे में अभी तक नवदीप सिंह की यह फिल्म अनाम फिल्म के नाम से बनायी जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com