दीपवीर से नाराज नहीं अनिल कपूर, मीडिया के सामने पहली बार कही यह बात...

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Nov 2018 12:22:39

दीपवीर से नाराज नहीं अनिल कपूर, मीडिया के सामने पहली बार कही यह बात...

पिछले कुछ दिनों से जहां एक तरफ दीपिका (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) की शादी के चर्चे है वही ऐसी खबरे भी आ रह है कि अनिल कपूर दीपवीर से नाराज चल रहे है दरहसल, दीपवीर ने अनिल कपूर को शादी का न्योता नहीं भेजा था, न ही उनकों अपनी हल्दी सेरेमनी में बुलाया। जिस कारण ऐसी खबरे आ रह थी थी कपूर खानदान दीपवीर से नाराज हो गया है। एक सूत्र ने इन डॉट कॉम को बताया था कि, ‘अनिल कपूर और उनका पूरा परिवार दीपवीर के इस बर्ताव से काफी नाराज हैं। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि रणवीर सिंह ने कपूर खानदान को शादी की किसी भी रस्म में शामिल नहीं किया है। कपूर खानदान को इस बात का बहुत बुरा लगा है कि रणवीर सिंह ने अपनी हल्दी सेरेमनी में भी उनको नहीं बुलाया, जो कि मुंबई में ही हुई थी। इस सेरेमनी में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा तक गई थीं।’ हालांकि इफ्फी के दौरान अनिल कपूर ने मीडिया से इस बारे में बात की और बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। अनिल कपूर ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया, ‘मुझे खुद नहीं पता है कि ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं। मैं कैसे रणवीर और दीपिका से नाराज हो सकता हूं। मैं दोनों के रिसेप्शन पर 1 दिसम्बर के दिन जा रहा हूं और मैं इसके लिए बहुत ही उत्साहित हूं।’

वैसे आपको बता दें अनिल कपूर ने दीपवीर को शादी की शुभकामनाएं ट्विटर पर ट्विट करके दी थी। अनिल ने रणवीर और दीपिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि ''इस तस्वीर में गुड लुकिंग कपल नजर आ रहे हैं। आपके चेहरों से कभी भी ये मुस्कान ना छूटे। आपको जिंदगीभर की खुशियां, प्यार और साथ मिले। आगे आपको बहुत सारा प्यार मिलने वाला है।''

बता दें, रणवीर सिंह के अनिल कपूर के परिवार से दूर के रिश्ते हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। सोनम कपूर की शादी में रणवीर ने खूब एंजॉय किया था। ऐसे में जब दीपवीर ने अनिल की फैमिली को इंवाइट नहीं किया तो सोशल मीडिया पर नाराजगी की खबरें आने लगीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com