#SHOCKING 15 की उम्र में मां बन गई थीं ऐश्वर्या राय, 27 साल के युवक ने किया खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 3:11:00

#SHOCKING 15 की उम्र में मां बन गई थीं ऐश्वर्या राय, 27 साल के युवक ने किया खुलासा

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बारे में कब कौन सी खबर वायरल होने लगे पता नहीं चलता। वही कई लोग भी पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक चले जातें है जिसमें कई बार वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अपना नाम भी जोड़ लेतें है ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के 29 साल के एक शख्स ने किया। इस शख्स ने दावा किया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं और अब वो अपनी मां के साथ रहना चाहता है। शख्स का कहना है कि ऐश्वर्या राय ने IVF के जरिये लंदन में उसे जन्म दिया है। इस युवक का नाम संगीत कुमार है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर की माने तो विशाखापट्टनम के संगीत कुमार ने दावा किया कि 1988 में उसका जन्म हुआ और लंदन में आईवीएफ के जरिए उसका जन्म हुआ था। इसके बाद दो साल तक ऐश्वर्या राय बच्चन के माता-पिता (वृंदा राय और कृष्णाराज राय) ने उसका पालन-पोषण किया। संगीत के अनुसार, ऐश 15 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं।

bollywood,aishwarya rai,sangeeth kumar,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,ऐश्वर्या राय,संगीत कुमार

इस शख्स का दावा है कि इसके बाद उसके पिता (आदिवेलू रेड्डी) उन्हें विशाखापट्टनम लेकर आ गए और इसके बाद से वो इस परिवार के साथ ही रह रहा है।

संगीत ने कहा, 'मैं 27 साल तक अपनी मां से अलग रहा हूं और अब मैं उनके साथ रहना चाहता हूं।' इस शख्स के पास ऐसे कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं, जो ये साबित करें कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन का बेटा है। इस शख्स ने कहा, 'मेरे रिश्तेदारों ने सारे डॉक्यूमेंट्स खत्म कर दिए।' इतना ही नहीं इस शख्स ने दावा किया कि ऐश्वर्या अब अभिषेक बच्चन से अलग हो चुकी हैं और उनके साथ नहीं रहती हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी। अब वो एक बेटी आराध्या की माँ है। इस दावे पर ऐश्वर्या या बच्चन परिवार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com