यूपी के 1348 किसानों का अमिताभ बच्चन ने चुकाया कर्ज, बेटी श्वेता के साथ शेयर की तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Nov 2018 3:17:23

यूपी के 1348 किसानों का अमिताभ बच्चन ने चुकाया कर्ज, बेटी श्वेता के साथ शेयर की तस्वीरें

महाराष्ट्र के बाद बॉलीवुड ( Bollywood ) के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) अब उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया है। अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाया। उनमें से कुछ के लिए वाराणसी से ट्रेन की बुकिंग की और उन्हें ओटीएस (ओटीएस: वन टाइम सेटलमेंट विद बैंक ऑफ इंडिया) दिए।"

उन्होंने बैंक के कागजात देने के लिए कुछ किसानों से निजी रूप से मुलाकात की। उन्होंने लिखा, "उसके बाद उप्र के किसानों से मुलाकात की और 1348 में से कुछ को ओटीएस प्रमाण पत्र दिए।"

उन्होंने कहा, "घर की लक्ष्मी, बेटी ने उन्हें ओटीएस सौंपे। धन की देवी लक्ष्मी। बेटी श्रवेता, हमारे घर की लक्ष्मी।" उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में श्वेता के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

bollywood,amitabh bachchan,up farmers loan,uttar pradesh ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने 70 किसानों को मुंबई आमंत्रित किया है और उनके लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया। इससे पहले वर्ष 2017 में 'पीकू' अभिनेता ने 350 से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया था और महाराष्ट्र के 44 शहीद जवानों केपरिवारों की मदद की थी।

bollywood,amitabh bachchan,up farmers loan,uttar pradesh ,बॉलीवुड,अमिताभ बच्चन

बता दें, महानायक अमिताभ बच्चन ने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10 वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। अमिताभ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि, "'केबीसी' का फिनाले पूरा हो गया। इस सीजन का समापन। यह 'केबीसी' का 10वां सीजन है..साल 2000 से शुरू हुए 'केबीसी' के 18 साल हो गए। मेरे लिए 'केबीसी' के 716 एपिसोड, नौ सत्रों में 855 घंटे और हर एपिसोड पर लगभग 3-4 घंटे का अतिरिक्त काम और प्रत्येक एपिसोड पर 4-5 घंटे की और तैयारी।" फिल्मों की बात करें तो अमिताभ (76) की झोली में फिलहाल दो फिल्में 'बदला' और 'ब्रह्मस्त्र' हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित 'ब्रह्मास्त्र' क्रिसमस 2019 को रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के घायल होने की खबर भी सामने आई थी, वहीं पहले महानायक भी इस शूटिंग में एंर्जड हो चुके हैं। बता दें कि हाल ही अमिताभ बच्चन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करते नजर आए थे, इस उम्र में भी उनके एक्शन सीन की काफी तारीफ हुए है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित नहीं हो सकी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com