11 साल के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे ये सितारे, दिसम्बर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Oct 2018 1:19:21

11 साल के बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे ये सितारे, दिसम्बर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

‘हे बेबी’ और 'भूल-भुलैया' में साथ काम करने के बाद अक्षय कुमार Akshay Kumar और विद्या बालन Vidya Balan 11 साल के बाद एक बार फिर साथ काम करते नजर आयेंगे। अगर खबरों की माने तो दोनों सितारे आर.बाल्कि की अनाम फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। डायरेक्टर आर. बाल्कि की यह फिल्म भारतीय मंगलयान स्पेस मिशन पर आधारित होगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘आर. बाल्कि की इस फिल्म में विद्या बाल एक साइंटिस्ट्स की टीम की लीडर का किरदार निभाएंगी। आर बाल्कि की यह फिल्म दिसम्बर तक शुरू हो जाएगी। अभी बाल्कि फिल्म के लिए तीन और अदाकाराओं की तलाश कर रहे हैं, जो विद्या के साथ स्क्रीन कर सकें।’

बता दे, विद्या बालन इस समय एनटीआर की बायोपिक फिल्म में व्यस्त हैं। इस फिल्म में विद्या बालन का एक महत्वरपूर्ण किरदार है। हाल में सेट से विद्या की कई सारी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई हैं। वही दूसरी तरफ अक्षय कुमार इस समय अपनी नई फिल्म '2.0' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में वो रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। फिल्म '2.0' को डायरेक्टर शंकर ने बनाया है, जिसमें अक्षय कुमार क्रो-मैन के रुप में दिखाई देंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com